खाकी पर फिर उठे सवाल , एसओजी से हटाए गए एएसपी मिड्ढा

 

जयपुर।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पुलिस महकमे के भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर लगातार सामने आ रही है। भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गौड के बाद अब राजधानी जयपुर (jaipur) से भी ऐसी ही खबर सामने आई है। खबर यह है कि क्रेडिट सोसायटी मामले में दो करोड़ की रिश्वत मांगने वाले एसओजी के एएसपी सत्यपाल मिड्ढा सरकार ने शुक्रवार देर रात एसओजी से हटा दिया है। अब उन्हें आरएसी, दिल्ली में लगाया गया है। मिड्ढा पर आरोप है कि उन्होंने क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ चल रही जांच बंद करने एवं एफआईआर दर्ज नहीं करने की एवज में एडीजी अनिल पालीवाल के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

एसीबी ने किया केस दर्ज
आपको बता दें कि इस मामले में रिश्वत की बात सामने आने के बात सामने आने के बाद अब राजस्थान एंटी- करप्शन ब्यूरो (एसीबी ) ने भी पूरी सतर्कता दिखाई है। शुक्रवार रात रात इस संबंध में मिड्ढा पर केस दर्ज किया था। इस मामले में एससीबी को सोसायटी संचालक ने शिकायत की थी , जिसमें उन्होंने मामले की जांच कर रहे एसओजी में इंस्पेक्टर विष्णु खत्री एवं एएसपी सत्यपाल मिड्ढा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। एसीबी ने मामले की तस्दीक की , तो सामने आया कि मिड्ढा ने एडीजी पालीवाल के नाम से रिश्वत की राशि मांगी है।

ऑडियो- वीडियो रिकार्डिंग लगी थी हाथ
एसीबी को मिड्ढा व अन्य अधिकारियों की ऑडियो व वीडियो रिकार्डिंग भी हाथ लगी है। इस मामले में यह भी जानकारी मिली है। एसओजी के अधिकारियों को एसीबी से शिकायत की भनक लगने के बाद लगातार कुछ लोग सोसाइटी संचालक के वैशाली नगर स्थित घर व ऑफिस पर निगरानी रख रहे हैं। फिलहाल एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार