खाली पड़े प्लाट में गंदगी से मोहल्लेवासी परेशान
मंगरोप((मुकेश खटीक) मंगरोप कस्बे के मालियो के मंदिर के पास निजी प्लाट में गंदगी का ढेर लगा हुआ है।जिससे मोहल्ले वालो का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है।दिनभर सूअर गंदगी फैलाते है।उनकी गंदगी की बू घरों में जाती है,तो लोगो के हलक से निवाला निकल पड़ता है। अब बारिश का दौर शुरू हो गया है,बारिश प्लाट में पानी भर जाने से समस्या आसमान पर पहुंच जाएगी। मोहल्ले वासियों ने बताया कि कई बार पंचायत में शिकायत की मगर कार्यवाही नहीं हुई।प्लाट मालिक को भी समस्या से अवगत करवाया मगर मोहल्ले वालो की शिकायत को अनसुनी कर दी।मोहल्ले वासियों ने पंचायत प्रशासन से गुहार लगाते प्लाट को खाली करवाकर उसपर चारदीवारी करवाने की मांग की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें