कोरोना ने तोड़ी, आस्था की कतार...सावन में शिवालय सूने, बिना दर्शनों के भक्तों में दिखी निराशा
भीलवाड़ा (राजेश जीनगर)सावन मास आज से शुरू हो गया इसी के साथ शिवालयों में एक माह तक भक्त शिव आराधना में लीन रहेंगे तो वहीं हर सोमवार शिवालयों में दर्शनार्थ भी पहुचेंगे, लेकिन भगवान भोले के दर्शन इस बार नहीं हो पाऐगें। जिसको लेकर आज सावन के प्रथम सोमवार को ही शहर का सबसे बड़ा शिवालय हरणी महादेव में सन्नाटा पसरा नजर आया और कोरोना संक्रमण को लेकर इस वर्ष भक्तों को बिना दर्शनों के ही लोटना पड़ रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें