कोरोना वायरस मुक्त होने पर 12 व्यक्ति डिस्चार्ज

 

 भीलवाड़ा हलचल ।गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो स्वस्थ होने पर  12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है जिनमें 2 व्यक्ति राजकीय महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय  से एवं 10 व्यक्ति  महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड-19 केयर सेन्टर से डिस्चार्ज किये गये हैं।  
            महात्मा गांधी अस्पताल के मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ राजन नंदा, डाॅ. अरुण गौड एवं डाॅ. मुकुट राज सिंह ने गुलाब का फूल और डिस्चार्ज टिकट देकर  अपने गन्तव्य के लिये रवाना किया।  14 दिन के होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। महाप्रज्ञ भवन कोविड केयर सेंटर से डाॅ. प्रीति सेनी एवं डाॅ. रविन्द्र धनोपयिा ने वायरस मुक्त व्यक्तियों को गुलाब का फूल देकर डिस्चार्ज टिकिट देकर अपने गन्तव्य के लिये रवाना किया।
इन्हे किया डिस्चार्जः
            महात्मा गांधी चिकित्सालय से  आसीन्द निवासी रामेश्वर धोबी तथा गोपालपुरा डाबला कचरा निवासी रमेश धाकड को डिस्चार्ज किया है। इसी तरह महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड केयर सेन्टर से सगरेव रायपुर निवासी लोकेश, मेघरास सहाडा निवासी कालूराम कुमावत, मुकेश, भीलवाडा भदादा मोहल्ला निवासी रिजुल, टेगौर स्कूल संजय काॅलोनी निवासी चन्दा प्रजापति, तिलकनगर निवासी कुलदीप, आरसी व्यास काॅलोनी निवासी डिम्पल राठी, गुलाबपुरा शास्त्राीनगरनिवासी अंकित वैष्णव, वकील काॅलोनी भीलवाडा निवासी परिधि एवं भगवानपुरा माण्डल निवासी विष्णु सोनी को डिस्चार्ज किया है।  
 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज