कोरोना योद्धाओं को शारदा एवरग्रीन पार्क और ड्रीम सिटी के आवासों में 10 प्रतिशत छूट
भीलवाड़ा (हलचल) कोरोना योद्दाओं को शारदा एवरग्रीन पार्क और शारदा ड्रीम सिटी आवासीय कॉलोनी के आवासों में १० प्रतिशत छूट दी जाएगी इस योजना का फायदा कोरोना युद्ध से जुड़े योद्धा ले सकेंगे। शारदा ग्रुप के एमडी अनिल मानसिंहका ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को यह छूट अभिनंदन एवं सम्मान रूप दी जा रही है। शारदा एवरग्रीन पार्क में अभी ३०० से ज्यादा परिवार निवास कर रहे है। यहां बेहतरीन आवासों की शुरुआत ३७.६५ लाख से प्रारंभ है। जबकि शारदा ड्रीम सिटी में मात्र १३.७६ लाख की कीमत से आवासों की कीमत प्रारंभ है,यहां मौजूदा समय में ४५० से ज्यादा परिवार निवास कर रहे है । दोनों ही कॉलोनियां सर्व सुविधायुक्त है। कोरोना के खिलाफ समाज और देश को सुरक्षित करने वाले डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, पुलिस कर्मी, शिक्षक, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मचारी, डाक कर्मचारी सहित सरकारी महकमों के वे कर्मचारी जिन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए भीलवाड़ा जिले को कोरोना मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। दोनेां ही कॉलोनियों में सीसी रोड, विद्युतीकरण, पानी की पाइप लाइन, सीसीटीवी कैमरे, मंदिर, पार्क सहित अन्य तमाम सुविधाएं है। कोरोना योद्धाओं को यह छूट तारीख १५ जुलाई २०२० तक दी जाएगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें