लाली के कत्ल के आरोपित से बाइक, मोबाइल और कपड़े बरामद, जेल भेजा 

 

 भीलवाड़ा  हलचल । अजमेर की महिला की नृशंस हत्या के आरोपित नरेश उर्फ मोखम मेघवंशी से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक, मृतका का मोबाइल और कपड़े बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  
रायला थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि लांबिया पशु आहार फैक्ट्री के नजदीक 30 जून की सुबह खून सनी अज्ञात  महिला की लाश मिली थी । शव की पहचान  बीर, नसीराबाद हाल मोखुपुरा निवासी लीला रैगर (30) के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या के इस मामले में अजमेर के बाडिय़ा निवासी नरेश उर्फ मोखम मेघवंशी को गिरफ्तार किया। 
चौधरी ने बताया कि नरेश, आठ साल के एक मासूम की हत्या के मामले में अजमेर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और पिछले दिनों वह पैरोल से छूटा था। नरेश, लाली के साथ ही रह रहा था। वह लाली पर शादी का दबाव बना रहा था। उसकी मंशा, लाली से शादी कर भागने की थी, लेकिन लाली ने अपने दो बच्चों का हवाला देते हुये शादी से इनकार कर दिया था। इसी के चलते नरेश, लाली को माताजी के दर्शन कराने के बहाने लाया और उसकी हत्या करने के बाद अजमेर जाकर जेल चला गया।   
पुलिस ने आरोपित की निशानदेही से एक बाइक, जिस पर वह लाली को अजमेर से बैठाकर वारदातस्थल तक लाया था बरामद की है। इसके अलावा मृतका का मोबाइल व आरोपित के कपड़े भी बरामद किये हैं। पुलिस ने तफ्तीश व बरामदगी के बाद आरोपित नरेश को न्यायाधीश के आदेश से जेल भेज दिया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार