लाली के कत्ल के आरोपित से बाइक, मोबाइल और कपड़े बरामद, जेल भेजा 

 

 भीलवाड़ा  हलचल । अजमेर की महिला की नृशंस हत्या के आरोपित नरेश उर्फ मोखम मेघवंशी से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक, मृतका का मोबाइल और कपड़े बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  
रायला थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि लांबिया पशु आहार फैक्ट्री के नजदीक 30 जून की सुबह खून सनी अज्ञात  महिला की लाश मिली थी । शव की पहचान  बीर, नसीराबाद हाल मोखुपुरा निवासी लीला रैगर (30) के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या के इस मामले में अजमेर के बाडिय़ा निवासी नरेश उर्फ मोखम मेघवंशी को गिरफ्तार किया। 
चौधरी ने बताया कि नरेश, आठ साल के एक मासूम की हत्या के मामले में अजमेर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और पिछले दिनों वह पैरोल से छूटा था। नरेश, लाली के साथ ही रह रहा था। वह लाली पर शादी का दबाव बना रहा था। उसकी मंशा, लाली से शादी कर भागने की थी, लेकिन लाली ने अपने दो बच्चों का हवाला देते हुये शादी से इनकार कर दिया था। इसी के चलते नरेश, लाली को माताजी के दर्शन कराने के बहाने लाया और उसकी हत्या करने के बाद अजमेर जाकर जेल चला गया।   
पुलिस ने आरोपित की निशानदेही से एक बाइक, जिस पर वह लाली को अजमेर से बैठाकर वारदातस्थल तक लाया था बरामद की है। इसके अलावा मृतका का मोबाइल व आरोपित के कपड़े भी बरामद किये हैं। पुलिस ने तफ्तीश व बरामदगी के बाद आरोपित नरेश को न्यायाधीश के आदेश से जेल भेज दिया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत