मालगाड़ी से टकराया युवक बापूनगर का, भाई ने की पहचान

 

 भीलवाड़ा हलचल। अजमेर रेल मार्ग पर शनिवार देर रात मालगाड़ी से  टकराया युवक बापूनगर का निवासी था। शव की पहचान मृतक के भाई ने की। प्रताप नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।  
प्रताप नगर थाने के मुकेश कुमार ने  हलचल को बताया कि शनिवार देर रात भीलवाड़ा से एक मालगाड़ी अजमेर के लिए रवाना हुई। यह मालगाड़ी सुखाडिय़ा सर्किल से जौधड़ास फाटक के बीच पहुंची थी एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा कर ट्रैक के बीचों बीच जा गिरा। लोकोपायलेट ने मालगाड़ी को मौके पर ही रोक दिया और घटना की जानकारी वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर को दी। इस पर स्टेशन मास्टर ने जीआरपी के साथ ही कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद सुभाषनगर व प्रताप नगर थाने से भी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत के बाद मालगाड़ी के नीचे रेलवे ट्र्रैक के बीच शव पड़ा मिला। घटनास्थल प्रताप नगर थाना क्षेत्र में होने से पुलिस ने शव कब्जे में कर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की बाइक भी वहीं खड़ी मिली थी।  
इस मृतक की पहचान ख सेक्टर बापूनगर निवासी विक्रमसिंह रावणा राजपूत (44) के रूप में उसके भाई बालकिशन ने की है। पुलिस को बालकिशन ने बताया कि विक्रम सिंह बिना बताये घर से निकला था। वह अविवाहित था। 


 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार