मां के दूध से हारा कोरोना वायरस, अस्पताल का दावा

 

जबलपुर / आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) और भारत बायोटेक के सहयोग से विकसित कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल देश के अलग-अलग शहरों में शुरू हो चुका है। कुछ लोग आयुर्वेद के जरिए कोरोना वायरस के इलाज का दावा कर रहे हैं। इन्हीं खबरों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में मां के दूध से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक होने का दावा किया जा रहा है।
जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड संक्रमित वार्ड के डॉक्टर संजय भारती ने बताया कि उनके यहां नवजात को जन्म देने वाली छह कोरोना संक्रमित महिलाओं का इलाज चल रहा था। इन सभी महिलाओं ने कोरोना से संक्रमण काल में अपने बच्चों को स्तनपान कराती रहीं। इसके बाद भी नवजात में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि जब मां संक्रमित थी तो उन्हें अलग वार्ड में और नवजात को अलग वार्ड में रखा जा रहा था। केवल स्तनपान के लिए नवजात को उनकी मां के पास ले जाया जाता था। इस क्रिया से पहले मां और नवजात दोनों को पूरी तरह सैनेटाइज कर दिया जाता था। ताकि संक्रमण फैलने का खतरा ना हो।

हालांकि स्तनपान के वक्त नवजात और उसकी संक्रमित मां साथ-साथ होते थे। यहां तक की नवजात की बॉडी में संक्रमित मां के शरीर से ही दूध पहुंच रहा था। इन बातों के बाद भी किसी भी नवजात में कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

डॉक्टरों का कहना है कि मां के दूध में एंटीबॉडी होती हैं। शायद इसी वजह से नवजात में कोरोना संक्रमण नहीं फैला है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले यह जांच का विषय है। साथ ही कोरोना वार्ड के डॉक्टरों का कहना है कि इन केस से ये तो स्पष्ट हो ही चुका है कि मां का दूध पीने से बच्चों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा ना के बराबर है। इसलिए हम मां को चाहिए कि वह अपने नवजात को स्तनपान जरूर कराएं।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना