नाली व सड़क नही होने के कारण परेशान हे कोलोनीवासी


   पुर / पुर मे  चम्बल परियोजना वाटर वर्क्स पुर के सामने स्थित वार्ड नं.02 की कोलोनी में नालिया व सड़क नही होने के कारण कोलोनी के घरों से निकला पानी मेन रास्ते मे भरा रहता है जिससे यह पानी घरो की नींवो में जा रहा है जिससे घर की निमो मे भी दारारे आना शुरू हो चुकी  हे | तथा दूसरी कॉलोनी की नालियो से आया पानी व बारिश मे कॉलोनी की मेन रोड़ पर  पानी भरा रहने से बीमारिया  फैलने की संभावना है  । कॉलोनीवासियों ने कई बार नगरपरिषद चेयरमैन को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत करवा दिया है पर इस हेतु कोई सुनवाई नही हुवी है | कॉलोनीवासी का कहना हे की नगरपरिषद मे  शिकायत करने पर वहा से हमे काम करवाने का आश्वासन देकर भेज दिया जाता हे लेकिन 6 महीने से लगभग 10-12  बार से अधिक लिखित मे प्रार्थना देने पर भी कोई कार्यवाही नही हुवी हे | नगरपरिषद की इस तरह की नाकामी ग्रामवासी व जिले के लिए निंदा करने जेसी हो चुकी हे | लिखित मे दी गयी प्रार्थना की कॉपी कॉलोनीवासी ने सभी न्यूज़ एजेंसियो को देकर नगरपरिषद की नाकामी को लोगो के सामने लाने की गुहार लगाई हे | नगरपरिषद द्वारा कई जगह एसी भी जहा सड़क की जरूरत नही हे वहा सड़कों का निर्माण कराया जा रहा हे लेकिन जहा कॉलोनी मे लोगो का आना-जाना रहता हे वहा नगरपरिषद व वार्ड पार्षद द्वारा रोड़ व नालिया नही बनवाना एक तरह से भेद भाव करने जेसा नजर आ रहा हे  | नगरपरिषद की इस अनदेखी के कारण कोलोनी में कई घातक परिणाम हो सकते है |



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज