ऊपरेडा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार वितरित
| मेंघरास (हेमराज तेली) । बनेडा क्षेत्र के ऊपरेडा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र- 3 में पोषाहार वितरित किया। सरपंच ईश्वर सिंह के सानिध्य में आंगनबाड़ी केंद्र -3 गर्भवती व धात्री महिलाओं वह पंजीकृत 7 माह से 3 वर्ष व 3 से 6 वर्ष के लाभार्थियों को सुखा पोषाहर गेहूं व चनें की दाल वितरित की गई। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या वैष्णव सहायिका नसीब बानू के द्वारा पोषाहार वितरण किया गया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें