पबजी में बेटे ने उड़ाए 16 लाख रुपये, पापा ने स्कूटर रिपेयरिंग की दुकान पर बिठा दिया

 

चंडीगढ़/ PUBG गेम के चक्कर में 17 साल के एक लड़के ने अपने पापा को कंगाल कर दिया। गुपचुप तकीके से इस लड़के ने अपने पापा के बैंक अकाउंट से 16 लाख रुपये उड़ा डाले। अब अपने बेटे को सबक सिखाने के लिए उसके पिता ने उसे स्कूटर की रिपेयरिंग की दुकान पर बिठा दिया। पैसे की अहमियत और सबक सिखाने के लिए पिता ने अपने बेटे को यह अनोखी सजा दी है।


लड़के के पिता का कहना है कि अब लड़के को मोबाइल फोन पढ़ने के लिए भी नहीं दिया जाएगा। वह खाली ना बैठे इसलिए उसे स्कूटर रिपेयरिंग की दुकान पर बैठा दिया है। अब उसे समझ आ जाएगा कि पैसा कमाना कितना मुश्किल काम है। लड़के के पिता का यह भी कहना है कि उनकी मुश्किल से कमाई पाई-पाई को उनके बेटे ने मजाक-मजाक में उड़ा दिया और पूरा अकाउंट खाली कर दिया। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह करें क्या।

गेमिंग अकाउंट अपग्रेड करने के लिए उड़ाए पैसे
दरअसल, इस लड़के ने अपने PUBG गेमिंग अकाउंट को अपग्रेड करने के चक्कर में ये पैसे खर्च किए। जब तक उसके पिता को पैसे खर्च होने की जानकारी मिलती, वह अकाउंट से 16 लाख रुपये खर्च कर चुका था। लड़का अपने पापा से पढ़ाई के बहाने मोबाइल लेता था और PUBG खेलता रहता था।

इतना ही पैसे अकाउंट से कटने की जानकारी पापा को ना हो इसलिए वह ट्रांजैक्शन डीटेल्स वाले मेसेज भी डिलीट कर देता था। बताया गया कि बच्चे ने ये सारे ट्रांजैक्शन अपनी मां के मोबाइल फोन से किए, जिससे वह गेम खेलता था।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज