पाइपो के ढेर में लगाई आग
खटवाड़ा (कैलाश))बीती देर रात को खटवाड़ा गांव में एक खेत की मेड पर रखें फुंवारा पाइपलाइन के ढेर में अज्ञात आदमी ने आग लगा दी। जिससे 60 पाइप जलकर राख हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार खटवाड़ा निवासी एडवोकेट राधेश्याम शर्मा के खेत पर फुंवारा से सिंचाई करने हेतु 60 पाइपों का ढेर खेत की मेड पर इकट्ठे कर रखे थे जिनमें किसी अज्ञात आदमी ने आग लगा दी जिसकी सूचना देर रात बिगोद पुलिस को दी बिगोद पुलिस आग लगने वाले अज्ञात आदमी की तलाश कर रही है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें