सब इंस्पेक्टर कानसिंंह राठौड़ का अजमेर तबादला
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- मांडल थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर कानसिंंह राठौड़ का अजमेर तबादला हो जाने पर रविवार को उन्हें विदाई दी गई। विदाई समारोह में पुलिस कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों पुलिस ने सिंह को श्रीफल,साफा भेंट किया और माला पहनाकर अभिनंदन किया । थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि जहांं पुलिस कर्मी अपने सख्त व्यवहार और कड़क भाषा के आधार पर आमजन में पहचान बनाये रखते हैंं वहीं पुलिसिया शैली से हटकर कानसिंह सब इंस्पेक्टर जो कि शांत स्वभाव, मृदु भाषी, व्यवहार कुशल हंसमुख और 24 घंटे काम के प्रति समर्पित और अपनी अलग ही पहचान आमजन में बनाये हुए थे । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमावत , न्यायिक मजिस्ट्रेट शेलेन्द्र चौधरी, उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह, थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार गोदारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश बुलिया, ओमप्रकाश बिड़ला, गिरिराज ईनाणी, अनुराग मंडोवरा सहित ग्राम वासियोंं एवं थाने में तैनात पुलिस कर्मी मौजूद थे।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें