सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण, कलेक्टर से लगाई गुहार

 भीलवाड़ा हलचल। बागौर के एक व्यक्ति ने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन देकर सरकारी भूमि पर किये अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार की। 
बागौर निवासी मुबारिक हुसैन ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम बागौर में आराजी नंबर 3475 से 3482 तक स्थित है। इसमें परिवादी, उसके भाई-बहन का 1/3 हिसा है और शेष 2/3 हिस्सा अजीज मोहम्मद व जाफर हुसैन का है। इस शामलाती जमीन में से परिवादी के हिस्से की जमीप पर जाने-आने का रास्ता 3475 के लगता हुआ है, जो सरकारी रास्ता है। लेकिन सहखातेदार अजीज मोहम्मद व शराफत हुसैन ने आराजी 3475 के लगता हुआ सरकारी रास्ता जो रेकार्ड में 90 फीट चोड़ा है और बिजली विभाग का जनरेटर व कैंची लगी है। उस रास्ते की भूमि को भी अपनी जमीन में मिलाकर रास्ते को 65 फीट चौड़ी जमीन को भी अपने हिस्से की जमीन में मिला दिया। जाफर हुसैन व शराफत हुसैन ने भूमि को कन्वर्ट कराये बिना व सरकारी विभागों की अनुमति लिये बिना आरामशीन लगा दी, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। परिवादी के खेत पर जाने वाले रास्ते में भी नींव खोद दी। इसे लेकर झगड़े की आशंका बनी है। परिवार को इन लोगों से खतरा है। परिवादी ने कलेक्टर से अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई कर सरकारी रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार