शादी में गई नाबालिग का अपहरण, दुष्कर्म कर पीडि़ता को छोड़ फरार हुआ आरोपित, किशोरी की बिगड़ी हालत, भर्ती 


 भीलवाड़ा हलचल। मामा की शादी में गई एक नाबालिग का  अपहरण कर राजसमंद ओर चित्तौडग़ढ़ जिले में ले जाने के बाद दुष्कर्म करने व इसके बाद पीडि़ता को अकेला छोड़कर आरोपित फरार हो गया। किशोरी को उसका पिता ले आया, जिसे तबीयत बिगडऩे पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक शौकत हुसैन ने हलचल को बताया कि  एक नाबालिग 15 साल की लड़की पिछले दिनों अपने मामा की शादी में गई थी। शादी 29 जून को होनी थी। इससे पहले यह किशोरी लापता हो गई। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला। पिता ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी जिसमें दुर्गालाल नामक युवक पर शंका जाहिर की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। इस बीच, एक दिन पहले इस किशोरी को दुर्गालाल, जोगणिया माताजी के जंगल में छोड़कर फरार हो गया। 
पीडि़ता को आज मेडिकल कराने जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी तबीयत खराब होने से उसे भर्ती कर लिया गया। पीडि़ता ने अस्पताल में पुलिस को बयान दिये कि उसे दुर्गालाल फरार कर पहले आमेट, इसके बाद जोगणिया माता ले गया। दोनों ही स्थानों पर जंगल में उसके साथ दुर्गालाल ने दुष्क र्म किया। पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज कर लिये। एएसआई का कहना है कि अब पीडि़ता के न्यायालय में बयान कलमबद्द करवाये जायेंगे। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत