श्रमिक संगठनाेें द्वारा केन्द्र सरकार की नीतियों के विरूद्ध कलेक्टर को  दि‍या ज्ञापन


भीलवाड़ा  (हलचल) । केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय मजदूर काँग्रेस (इन्टक) के नेतृत्व में सीटू, एटक के सभी संगठनों द्वारा आज सैकड़ों श्रमिकों के साथ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित करते हुए जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।


केन्द्र सरकार द्वारा महामारी के समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों मंे बढ़ोतरी, लाभकारी सरकारी उपक्रमों के निजीकरण करने, श्रमिक वर्ग को किसी प्रकार की राहत नहीं देने, बढ़ती महंगाई सहित न्यूनतम वेतन 21000 करने, पेंशन 3000/- रूपयंे लागू करने, निर्माण श्रमिकों को 7500/- रूपयंे नकद भुगतान दिलाये जाने, मनरेगा मंे 200 दिन का रोजगार सृजन किया जाए एवं श्रमिक कल्याण योजना को तीव्र गति से लागु किये जाने की मांग करते हुए इन्टक के संरक्षक कैलाश व्यास, जिलाध्यक्ष रामेश्वर सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक व्यास, महामंत्री कानसिंह चुण्डावत, एटक के का. ओमप्रकाश शर्मा, जमील अहमद, सीटु के प्रदेश सचिव, ओमप्रकाश देवानी, महावीर सिंह, मनोहर शर्मा, पुरूषोतम शर्मा, नन्दलाल गाडरी, कन्हैयालाल शर्मा, खेमराज पनवा, डूंगर सिंह, मेवाराम खोईवाल, शरीफ मोहम्मद, महिला इन्टक अध्यक्ष प्रीति शर्मा, मुन्नाराम मीणा सहित टेक्सटाईल वर्ग, कमठाणा सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


ज्ञापन देते समय सभी श्रमिकों ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए चेहरे पर मास्क एवं हाथों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शित किया।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार