सोमवार को खुल जायेंगे देश के ये ऐतिहासिक स्मारक

 

नयी दिल्ली: कोरोना संकट की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच देश भर के सभी सार्वजनिक ऐतिहासिक इमारतों को खोला जा रहा है. आम जनता 6 जुलाई से इन ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण कर सकती है. बीते दिनों केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी थी कि, संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग से सलाह मशविरा करने के बाद इसके अंतर्गत आने वाले सभी ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने का फैसला किया है.


संस्कृति मंत्रालय के फैसले के मुताबिक महीनों से बंद देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक आम जनता के लिये खुल जायेंगे. इनमें दिल्ली का लाल किला, कुतुब मीनार, सफदरजंग का मकबरा, आगरा का ताजमहल, सांची का बौद्ध स्तूप, खजुराओ के मंदिर, दिल्ली का पुराना किला, गया का बौद्ध मंदिर आदि आम पब्लिक के लिये खुल जायेंगे. लोग यहां घूमने आ सकेंगे. हालांकि इसके लिये लोगों को कुछ नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.


स्मारक प्रबंधकों ने शुरू कर दी तैयारियां


संस्कृति मंत्रालय के फैसले के तहत ही ऐतिहासिक स्मारकों के प्रबंधकों ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है. दिल्ली स्थित सफदरजंग मकबरे के परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित निशान बनाये गये हैं. 6 जुलाई को इसे आम जनता के लिये खोला जा रहा है. यहां केवल सोशल डिस्टेंसिंग के लिये निशान ही नहीं बनाये गये हैं बल्कि लोगों का तापमान जांचने की भी व्यवस्था की जा रही है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत