तालाब में डूबने से मासूम की मौत, एक की हालत गंभीर-शोक में डूबा पूरा गांव
रायला (लकी शर्मा ) रायला गाव में धर्म तलाब में दो लड़के डूब गये जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर होने पर भीलवाडा रेफर किया। घटना की जानकारी मिलने पर गाँव में शोक छा गया । जानकारी मिलने पर रायला थाना प्रभारी गजराज चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुचेे। रायला गांव के दो दोस्त तालाब की पाल पर बकरिया चरवाहे थे। अचानक दोनों दोस्त तालाब में उतरे जिसमे जुनेद पिता उमर बिसायती की बाहर निकाल रायला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसने दम तोड़ दिया ओर हर्षित पिता गोपाल सिंह की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें