उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह )रसद विभागसार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 26 रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों के आवेदन मांगें गए हैं। जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि कुंभलगढ़ तहसील क्षेत्र के मजेरा, पीपाड़ा, हमेरपाल, देवगढ़ तहसील के लसानी, हदवा का वास, भचेड़िया, दातड़ा, दुधालिया, अनोपपुरा, शहरी क्षेत्र में वार्ड संख्या 11, 12, राजसमंद तहसील के 29 उमठी, झांझर, सार्दुल, नाथद्वारा तहसील के बिजनौल, नमाना, खमनोर प्रथम, खमनोर द्वितीय, नेड़च, शहरी क्षेत्र में वार्ड 20, 22, 23 और 9, भीम तहसील में हीरा का वाड़िया, कुशलपुरा, छापली व रेलमगरा तहसील के अड़कियां, पनोतियां, लापस्या में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र 100 रुपये के पोस्टल ऑर्डर के साथ कार्यालय में 23 जुलाई से प्राप्त कर 30 जुलाई 2020 तक जमा कराने होंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें