ढाई साल पुरानी टीस लेकर लौट रहे हैं देवेंद्र फडणवीस, ऐसे रचा महाराष्ट्र का सियासी रण

 


 

2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन में पूर्ण बहुमत पाने के बावजूद देवेंद्र फडणवीस दोबोरा मुख्यमंत्री बनने से चूक गए थे। चुनाव नतीजे सामने आने के बाद उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया था। फडणवीस ने सरकार बनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह बहुमत साबित करने में सफल नहीं हो पाए थे। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा था- 'मैं वापस आऊंगा।'

देवेंद्र फडणवीस इस जुलाई में 52 साल के हो रहे हैं। साथ वह तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे की 31 महीने की सरकार की शुरुआत से ही सत्ता में वापसी की कोशिश की थी। आखिरी ऑपरेशन कुछ महीने पहले किया गया, जब एकनाथ शिंदे ने सूरत की दो रहस्यमयी यात्राएं कीं। 

लिया व्यक्तिगत अपमान का बदला?
देवेंद्र फडणवीस 2014 के बाद से भाजपा के उभरते सितारों में हैं। वह मनोहर जोशी के बाद राज्य में दूसरे ब्राह्मण सीएम बने थे। इसके अलावा शरद पवार के बाद सबसे कम उम्र के सीएम बनने वाले दूसरे राजनेता थे। उन्होंने अपनी 2019 की हार को व्यक्तिगत अपमान के रूप में लिया। अजीत पवार के साथ 80 घंटे की सरकार बनाने में उनकी जल्दबाजी ने उनके उदय की चमक छीन ली थी।

काफी पहले गिर जाती अघाड़ी सरकार
एक भाजपा नेता का कहना है, "अघाड़ी की सरकार पहले ही गिर जाती। पहले कोविड महामारी के कारण इसमें देरी हुई फिर उद्धव ठाकरे की बीमारी के कारण। इससे हमारी योजनाओं में देरी हुई।” भाजपा नेता का यह भी कहना है कि यह देवेंद्र फडणवीस ही थे जिन्होंने शिवसेना के विभाजन के लिए एकनाथ शिंदे की पहचान की। उन्होंने कहा कि एनसीपी को तोड़ना या पर्याप्त संख्या में कांग्रेस विधायकों को लुभाना मुश्किल हो रहा था। 

फडणवीस ने ऐसे चलाया ऑपरेशन कमल
पिछले नौ दिनों में फडणवीस ने केंद्रीय नेतृत्व को ऑपरेशन के हर कदम से अवगत कराते हुए दिल्ली की तीन यात्राएं कीं। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 20 जून को एमएलसी चुनावों के तुरंत बाद शिवसेना के विधायकों को सूरत ले जाने और फिर उनके गुवाहाटी जाने के साथ-साथ विद्रोही खेमे में शामिल होने वाले अन्य विधायकों के सुरक्षित मार्ग को सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया। सूत्र ने कहा, "शिवसेना के विद्रोहियों को यह संदेश दिया गया था कि ऑपरेशन को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद और समर्थन मिला था और यह स्थानीय रूप से संगठित नहीं था।" फडणवीस ने संभावित कानूनी परिदृश्यों पर वकीलों के साथ कई दौर की बातचीत की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज