हर रात घर से गायब हो जाती थी पत्नी, गला रेतकर कर दी हत्या

 


उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने तीन दिन पहले अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की खबर जब पुलिस को लगी तो तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया गया। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी का कहना है कि उसने यह कदम अपनी पत्नी की हरकतों के कारण उठाया। उसने बताया कि उसकी पत्नी का चाल और चलन ठीक नहीं था। वह हर रात घर से चुपचाप गायब हो जाती थी। वारदात के दिन भी वह रात में कहीं चली गई थी। जब लौट कर आई तो मां ने देख लिया और झगड़ा शुरू हो गया। यही नहीं उसे मोहल्ले वालों के ताने भी सुनने पड़ते थे। घर वालों से भी झगड़ा होता था। यही वजह थी कि उसने अपनी पत्नी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।

 बता दें कि मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव के निवासी युवक ने 25 जून की तड़के सुबह करीब तीन बजे अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या की थी। इस मामले में मृतका के पिता ने मूसाझाग थाने में दामाद, उसकी मां व भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद एसएसपी डा. ओपी सिंह ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी की थी। उसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस को दिए थे। जिसपर पुलिस ने रविवार को आरोपी सुवक को मूसाझाग के ही एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया था।

 आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी से परेशान था

 उधर, पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने चौंकाने वाली बातें बताईं। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी से परेशान था। वह रात में सभी को सुलाकर कई घंटों के लिए गायब हो जाती थी। इसके चलते उसकी छवि धूमिल हो रही थी और आए दिन घर में झगड़ा होता था। बताया कि इसके अलावा हत्या करने की कोई और वजह नहीं थी। जिस दिन उसकी हत्या की उस दिन भी वह कहीं से लौटी और मां से झगड़ा करने लगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज