डेढ़ माह पहले आसींद आया था रियाज, रोया भी लेकिन मिलने नहीं पहुंचा भाई

 


भीलवाड़ा BHN
उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की हत्या का आरोपी रियाज डेढ़ माह पहले आसींद आया था और रोया भी था। भाई को मिलने बस स्टैंड बुलाया लेकिन वह नहीं पहुंचा। उसके भाई अब उसे इस नृशंस कृत्य के लिए कड़ी सजा और फांसी देने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि रियाज से उनका कोई संबंध नहीं है।
आसींद कस्बे में वर्षों से कबानी मरम्मत का काम करने वाले रियाज जब्बार के चार भाइयों के परिवार को आसींद से हटाकर सुरक्षित स्थान खातोला रोड शिफ्ट कर दिया गया है जहां उनके भाइयों ने बातचीत में कहा कि जैसा उसने गुनाह किया है, उसकी सजा उसे मिलनी ही चाहिए। एक भाई ने तो उसे फांसी देने की बात कही। एक भाई ने कहा कि जो गुनाह करेगा, वह पछताएगा। उसे चाहे जेल भेजो या फांसी लगाओ। तीसरे भाई ने कहा कि जो गलती करेगा उसे सजा मिलेगी। चौथे भाई का कहना है कि वर्ष 2001 में जब से वह यहां से गया हम उससे बात नहीं करते और न ही आपस में आना-जाना है। उसने कहा कि इस तरह के गुनाह की सजा मिलनी ही चाहिए चाहे वह उसकी औलाद ही क्यों न हो। चारों भाइयों ने कहा कि हम उसके खिलाफ हैं। हमारी उससे बात बहुत ही कम होती है। वह कभी-कभार आता था लेकिन हमसे बात नहीं करता था। वह परिवार वालों से मिलकर चला जाता था।
रियाज अंतिम बार डेढ़ माह पहले आसींद आया था और बस स्टैंड पर रोया भी था। फोन कर एक भाई को बुलाया लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। जब उनसे पूछा गया कि रियाज क्यों रो रहा था, तो वे स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं पाए। उसने बताया कि उसे बस स्टैंड पर बुलाकर बातचीत करना चाह रहा था लेकिन वह नहीं गया और न ही उससे बात की तो वह यहां से चला गया। एक अन्य भाई ने बीच में जवाब दिया कि उससे परिवार वाले नहीं बोलते थे, इस कारण वह रोया। लेकिन उसने यह भी कहा कि हमें यह भी नहीं पता कि वह क्या काम करता है, कैसे परिवार चलाता है। परिवार में सबसे छोटे रियाज पिछले डेढ़ साल से गुमसुम रहने लगा था। उदयपुर की घटना के बाद एक भाई को थाने बुलाया गया और रियाज द्वारा किए गए हत्याकांड की वीडियो दिखानी चाही तो उसने कहा कि मुझे यह नहीं देखनी और मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। बाद में किसी ने उसे वीडियो बताया तो उसने कहा कि जैसा उसने किया, वह भुगतेगा।
माफी नहीं, सजा मिले...
जब चारों भाइयों से पूछा गया कि वे रियाज के लिए माफी नहीं चाहते, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। उसे उम्रकैद या फांसी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से वह सुस्त रहने लगा था। भाई बात नहीं करते थे। बच्चों से बात करता था। वह किस बात से दुखी था, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। भाइयों का कहना है कि वह अकेला रहना पसंद करता था। किसी के पास नहीं बैठता था। भाइयों से बोलचाल बहुत कम थी।
मोदी के खिलाफ जो बोला, उससे भाई भी नाराज
मोदी के खिलाफ और कन्हैयालाल के कत्ल को लेकर जारी किए गए वीडियो पर चारों भाइयों ने एकजुटता के साथ कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। उसे उम्रकैद या फांसी देनी चाहिए। हमें शर्म आती है कि वह हमारा भाई है। बाजार में नहीं जा सकते। लोग कहेंगे कि रियाज का भाई जा रहा है। रियाज के कृत्य से हम सभी शर्मिंदा हैं।
चारों भाइयों का परिवार सुरक्षा घेरे में
उदयपुर की घटना के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर रियाज के भाइयों को आसींद कस्बे से खातोला रोड स्थित उनके एक रिश्तेदार के यहां सुरक्षा के साथ रखा है जहां चार पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
एनआईए की टीम अब आ सकती है जांच के लिए
रियाज द्वारा किए गए नृशंस कत्ल को लेकर जांच में जुटी केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अब कभी भी जांच के लिए आसींद आ सकती है। टीम इस बात का पता लगाएगी कि रियाज के इनके भाइयों से क्या संबंध रहे हैं और रियाज की यहां क्या गतिविधियां रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में तो इस बात की जानकारी भी सामने आ रही है कि रियाज ने इस क्षेत्र में अपना नेटवर्क तैयार किया है लेकिन जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा