6 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी और एक माह बाद रिटायर होने वाला भू अभिलेख निरीक्षक गिरफ्तार, पत्थरगढ़ी की एवज में मांगे थे 10 हजार


भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल
एसीबी स्पेशल यूनिट ने भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त नाथडिय़ास शंकरलाल 60 पुत्र उदयलाल रैगर निवासी नांदशा व सगरेव पटवारी (अतिरिक्त चार्ज नाहरी) लादूलाल 43 पुत्र मांगीलाल रैगर निवासी ओजियाड़ा को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ट्रेप के दौरान ये दोनों सरहद सगरेव स्थित एक खेत पर पत्थरगढ़ी करवा रहे थे। दोनों आरोपियों ने परिवादी से पत्थरगढ़ी की एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी। 4 हजार रुपए पहले दो बार में ले चुके थे। खास बात यह है कि भू अभिलेख निरीक्षक एक माह बाद रिटायर होने वाला था। वहीं पटवारी पर भी मांग सत्यापन का एक मामला पहले से होने की चर्चा भी है। 
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण ने बीएचएन को बताया कि रायजी मोड़ा की गली पुरानी धानमंडी भीलवाड़ा निवासी देवेंद्र पुत्र शांतिलाल स्वर्णकार ने एसीबी द्वितीय में 23 जून को शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता के नाम से नाहरी गांव में स्थित आराजी पर तहसीलदार रायपुर ने 5 मार्च 2020 को पत्थरगढ़ी करने का आदेश जारी किया। इस आदेश की पालना में पटवारी नाहरी लादूलाल व भू अभिलेख निरीक्षक शंकरलाल ने पत्थरगढ़ी की एवज में पांच-पांच हजार रुपए के हिसाब से कुल 10 हजार रुपए की मांग की। इस शिकायत पर 24 जून को मांग सत्यापन करवाया गया। इस दौरान शंकरलाल रेगर ने परिवादी से 2 हजार रुपए प्राप्त कर 6 हजार रुपए की स्वयं और पटवारी लादूलाल रैगर के लिए और मांग की। इस मांग को लेकर आज शंकरलाल रैगर ने रिश्वत राशि प्राप्त कर पेंट की पीछे की दायीं जेब में रखी जहां से रिश्वत राशि 6 हजार रुपए बरामद की। मौके पर ही शंकरलाल व लादूलाल को गिरफ्तार कर लिया।   
इस कार्यवाही को डीएसपी शिवप्रकाश टेलर के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दिया। इस टीम में हेडकांस्टेबल गोपाल जोशी, रामेश्वरलाल, शिवराज सिंह, प्रेमराज, महेंद्र व हेमेंद्र सिंह शामिल थे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज