VIDEO लैब असिस्टेंट बनने आए 8 केंडिडेट 4 मिनट लेट हुए तो होना पड़ा परीक्षा से वंचित, बोले- घर लौटकर क्या कहेंगे

 


भीलवाड़ा BHN
प्रदेश में आज लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। करीब आठ परीक्षार्थी चार मिनट लेट हो गए तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया जिससे वे परीक्षा से वंचित हो गए। इसके बाद भी ये सभी केंडिडेट परीक्षा केंद्र के बाहर ही बैठे रहे।
हरणी महादेव रोड स्थित ऋषि श्रंग उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने पारोली से आए राधामोहन ने बीएचएन को बताया कि हम लोगों ने काफी मेहनत की थी। परीक्षा देने पहुंचे तो चार मिनट लेट हो गए। परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए और हमें अंदर नहीं घुसने दिया। यह समस्या केवल राधामोहन के साथ ही पेश नहीं आई बल्कि सीकर, श्रीमाधोपुर सहित अन्य स्थानों से आए महिला-पुरुष केंडिडेटों को भी परीक्षा से वंचित कर दिया गया। बाहर से आई महिला अभ्यर्थी तो रुंआसी हो गईं तो भी परीक्षा केंद्र के गेट पर मौजूद स्टाफ व गार्ड का दिल नहीं पसीजा। ऐसे में परीक्षार्थियों को अपना भविष्य अंधकार में दिखने लगा है। इन केंडीडेट्स का कहना है कि अब हम घर पर जाकर क्या जवाब देंगे कि चार मिनट लेट होने से पर उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। उनकी की कराई मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसे में उनका घर लौटने का मन नहीं है और वे परीक्षा केंद्र के बाहर ही बैठे हैं। परीक्षा खत्म होने पर वे सबके साथ लौटेंगे।
इस संबंध में परीक्षा केंद्र प्रभारी का कहना है कि प्रवेशपत्र में साफ-साफ लिखा है कि केंडिडेट को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है और आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अब केंडिडेट लेट हुए तो यह उनकी गलती है। इसके अलावा शहर में अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी केंडिडेट को प्रवेश से रोक दिया गया। इससे केंडीडेट्स में आक्रोश का माहौल देखा गया। चंद मिनटों की लेटलतीफी केंडिडेट्स के फ्यूचर पर भारी पड़ गई।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा