घर में घुसे बदमाशों ने की फायरिंग, दो को पकड़ा

 

नागौर .

कुचेरा थाना क्षेत्र के ग्राम खजवाना में रात 2 बजे फायरिंग का मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाश एक घर में चोरी की नीयत से घुसे थे। मकान मालिक कमलेश जाखड़ के जाग जाने पर बदमाश भागने लगे। कमलेश ने हिम्मत करके दो जनों को पकड़ लिया। इनमें से एक जने के हाथ में धातु का पंच लगा हुआ था।

नकाबपोश ने कमलेश पर ताबड़तोड़ वार किए। कमलेश की कनपटी और पसलियों में पंच लगे। जिससे वो लहुलुहान हो गया। इस दौरान भागते हुए बदमाशों ने हवाई फायर भी किया। मौके से बोलेरो गाड़ी में बैठकर सभी नकाबपोश बदमाश फरार हो गए।

कुचेरा थानाधिकारी राजपालसिंह ने बताया कि घटना रात 2 बजे की है। नकाबपोश बदमाशों की संख्या 4-5 बताई जा रही है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई गई। मूंडवा वृताधिकारी विजयकुमार सांखला भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में चोरी की वारदात लग रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं मंगलवार सुबह पुलिस के रवैये और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों विरोध जताया। सड़क पर झाड़ियां और टायर जलाकर जाम लगा दिया। फायरिंग करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि नशेड़ियों और नशा कारोबार पर भी अंकुश नहीं लगा पा रही है। नशा युवाओं को अपराध की ओर ले जा रहा है।घर में घुसे बदमाशों में से दो को मकान मालिक कमलेश जाखड़ ने पकड़ लिया था। लेकिन उन्होंने कमलेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसकी पसलियों में कई जगह चोटें आई है।

 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत