घर में घुसे बदमाशों ने की फायरिंग, दो को पकड़ा

 

नागौर .

कुचेरा थाना क्षेत्र के ग्राम खजवाना में रात 2 बजे फायरिंग का मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाश एक घर में चोरी की नीयत से घुसे थे। मकान मालिक कमलेश जाखड़ के जाग जाने पर बदमाश भागने लगे। कमलेश ने हिम्मत करके दो जनों को पकड़ लिया। इनमें से एक जने के हाथ में धातु का पंच लगा हुआ था।

नकाबपोश ने कमलेश पर ताबड़तोड़ वार किए। कमलेश की कनपटी और पसलियों में पंच लगे। जिससे वो लहुलुहान हो गया। इस दौरान भागते हुए बदमाशों ने हवाई फायर भी किया। मौके से बोलेरो गाड़ी में बैठकर सभी नकाबपोश बदमाश फरार हो गए।

कुचेरा थानाधिकारी राजपालसिंह ने बताया कि घटना रात 2 बजे की है। नकाबपोश बदमाशों की संख्या 4-5 बताई जा रही है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई गई। मूंडवा वृताधिकारी विजयकुमार सांखला भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में चोरी की वारदात लग रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं मंगलवार सुबह पुलिस के रवैये और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों विरोध जताया। सड़क पर झाड़ियां और टायर जलाकर जाम लगा दिया। फायरिंग करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि नशेड़ियों और नशा कारोबार पर भी अंकुश नहीं लगा पा रही है। नशा युवाओं को अपराध की ओर ले जा रहा है।घर में घुसे बदमाशों में से दो को मकान मालिक कमलेश जाखड़ ने पकड़ लिया था। लेकिन उन्होंने कमलेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसकी पसलियों में कई जगह चोटें आई है।

 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज