स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान 13 फरवरी तक चलेगा

भीलवाडाhalchal। जिले में गुरूवार से 13 फरवरी तक चलाए जा रहे स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ शुक्रवार से किया गया। पखवाड़े के अन्तर्गत जिले/ब्लाॅक में कुष्ठ रोग की जागरूकता व बचाव के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ. मुस्ताक खान ने जिले में कुष्ठ रोग ग्रसित रोगियों को चिन्ह्ति कर चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर समय पर जांच व उपचार की सुविधाओं का लाभ देकर जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने की हर सम्भव कोशिश करने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिय साथ हीं आमजन से आह्वान किया कि कुष्ठ रोग ग्रसित व्यक्ति से किसी तरह का भेदभाव ना करें और ना ही किसी और व्यक्ति को करने देवे। हम सभी मिलकर समाज में कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रान्तियों एवं भेदभाव को मिटाकर कुष्ठ रोग ग्रसित व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में जोडने का प्रयास करेंगे।
         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक खान ने बताया कि आयोजित पखवाड़े के अंतर्गत जिला, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन कर स्कूली बच्चों व ग्राम संभाओं में कुष्ठ रोग की पहचान, समाज में व्याप्त गलत धारणाओं व उपचार के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए किये गये कार्यो का छात्रों द्वारा रोल प्ले करवाकर कर भ्रान्तियों को दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस रोग के उपचार में लापरवाही बरती जाए, तो लोगों में अंग विकृति आ सकती है। कुष्ठ रोग की शुरूआत में पहचान एवं जाँच करवा ली जावे तथा पूर्ण इलाज लिया जावे तो कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है एवं शारीरिक विकलांगता से बचा जा सकता है।
        डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. घनश्याम चावला ने बताया कि कुष्ठ रोग एक मामूली बीमारी है, जो एक जीवाणु (लेप्रा बेसिली) से होता है, यह कोई छुआछूत का या आनुवंशिक रोग नहीं है। इसकी जाँच एवं ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है। यदि किसी व्यक्ति को चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीका, एक या एक से अधिक दाग या धब्बे जिसमें सुन्नपन, सूखापन, पसीना न आता हो, खुजली या जलन, चुभन न होती हो, तो कुष्ठ रोग हो सकता है। शरीर पर, चेहरे पर, भौंहो के उपर, कानों के उपर सूजन-गठान, दाने या तेलीय चमक दिखाई पड़े, तो कुष्ठ रोग हो सकता है। हाथ पैर में सुन्नता, सूखापन एवं कमजोरी होने पर भी कुष्ठ की जाँच करवायें। एमडीटी (कुष्ठ निवारक औषधी) कुष्ठ की शार्तिया दवा है, जो सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज