4 मीटर लंबे मगरमच्छ के गले से टायर निकालने की चुनौती, अगर बच गया तो विजेता को मिलेगा इनाम


जकार्ता। शर्त जीतने के लिए लोग जान की बाजी लगाने को तैयार रहते हैं। मगर, इस बार जो शर्त है उसे सुनने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट रहे हैं। दरअसल, इंडोनेशिया में एक मगरमच्छ के गले में एक टायर कई सालों से फंसा है। इसकी वजह से न तो वह खाना खा पा रहा है और न ही सांस ले पा रहा है। वह धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहा है। लिहाजा, अधिकारी ने इस मगरमच्छ की जान बचाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।


हालांकि, यह इनाम लेने के लिए इसकी कोशिश करने वाला जिंदा बचेगा या नहीं, यह भी सवाल है। कारण, खारे पानी का यह मगरमच्छ 13 फुट (करीब 4 मीटर) लंबा है, जो टायर से छूटने के बाद उसे निकालने वाले पर हमला कर सकता है। इसके साथ ही इनाम की राशि की भी घोषणा नहीं की गई है।


स्थानीय अधिकारी कई वर्षों से टायर को मगरमच्छ के गले से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली है। हाल ही में देखे जाने के बाद, प्रांत के गवर्नर ने संसाधनों की कमी से जूझ रही संरक्षण एजेंसी को निर्देश दिया कि वे यह जानने की कोशिश करें कि इस मगर के गले से टायर को कैसे निकाला जा सकता है। एजेंसी ने इनाम की राशि या टायर को कैसे बाहर निकाला जा सकता है, इसके बारे में कम ही जानकारी दी है। मगर, एजेंसी की प्रमुख ने कहा है कि मगरमच्छ को टायर से निकालने वाले बहादुर शख्स को दी जाने वाली राशि उनकी जेब से दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि कोई भी नौसिखिया इस खतरनाक जानवर के पास नहीं जाए। इस काम को वही लोग अंजाम देने के लिए आगे बढ़ें, जो इस तरह के जोखिम भरे काम को अंजाम देने में महारथ रखते हों।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज