4 मीटर लंबे मगरमच्छ के गले से टायर निकालने की चुनौती, अगर बच गया तो विजेता को मिलेगा इनाम


जकार्ता। शर्त जीतने के लिए लोग जान की बाजी लगाने को तैयार रहते हैं। मगर, इस बार जो शर्त है उसे सुनने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट रहे हैं। दरअसल, इंडोनेशिया में एक मगरमच्छ के गले में एक टायर कई सालों से फंसा है। इसकी वजह से न तो वह खाना खा पा रहा है और न ही सांस ले पा रहा है। वह धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहा है। लिहाजा, अधिकारी ने इस मगरमच्छ की जान बचाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।


हालांकि, यह इनाम लेने के लिए इसकी कोशिश करने वाला जिंदा बचेगा या नहीं, यह भी सवाल है। कारण, खारे पानी का यह मगरमच्छ 13 फुट (करीब 4 मीटर) लंबा है, जो टायर से छूटने के बाद उसे निकालने वाले पर हमला कर सकता है। इसके साथ ही इनाम की राशि की भी घोषणा नहीं की गई है।


स्थानीय अधिकारी कई वर्षों से टायर को मगरमच्छ के गले से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली है। हाल ही में देखे जाने के बाद, प्रांत के गवर्नर ने संसाधनों की कमी से जूझ रही संरक्षण एजेंसी को निर्देश दिया कि वे यह जानने की कोशिश करें कि इस मगर के गले से टायर को कैसे निकाला जा सकता है। एजेंसी ने इनाम की राशि या टायर को कैसे बाहर निकाला जा सकता है, इसके बारे में कम ही जानकारी दी है। मगर, एजेंसी की प्रमुख ने कहा है कि मगरमच्छ को टायर से निकालने वाले बहादुर शख्स को दी जाने वाली राशि उनकी जेब से दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि कोई भी नौसिखिया इस खतरनाक जानवर के पास नहीं जाए। इस काम को वही लोग अंजाम देने के लिए आगे बढ़ें, जो इस तरह के जोखिम भरे काम को अंजाम देने में महारथ रखते हों।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत