बजट के बाद रेल यात्रियों को लग सकता है झटका, किराये में बढ़ोतरी संभव

आम बजट के बाद रेल किराये में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इस बार रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट, सुपरफास्ट-सर्विस सरचार्ज लगाकर यात्रियों की जेब ढीली की जाएगी। इसके अलावा उपनगरी रेल सेवा (लोकल ट्रेनें) के किराये में बढ़ोतरी की संभावना भी तलाशी जाएगी। सीमित आय व अनियंत्रित खर्चों के चलते गंभीर आर्थिक संकट में घिरे रेलवे को उबारने के लिए सरकार के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।


रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 01 जनवरी को मेल-एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो सहित लंबी दूरी की साढ़े तीन सौ ट्रेनों में सभी श्रेणियों का किराया बढ़ाया जा चुका है। इससे रेलवे को सालाना 2300 करोड़ रुपये अतिरिक्त आय होगी। लेकिन यात्री मद में सालाना घाटा 55 हजार करोड़ से अधिक है। इसमें रेलकर्मियों के वेतन, भत्ते, पेंशन आदि पर 67 फीसदी पैसा खर्च हो रहा है। यही कारण है कि रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो 98.44 फीसदी पहुंच गया है। यानी 100 रुपये कमाने के लिए रेलवे के 98.44 रुपये खर्च हो रहे हैं।


बताते हैं कि मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट घोषित कर परोक्ष रूप से किराया बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट सरचार्ज पहली बार लगाया जा सकता है। इसके अलावा आरक्षण चार्ज व सर्विस सरचार्ज में बढ़ोतरी हो सकती है। उपनगरीय सेवा (लोकल ट्रेनों) के किराए में तीन से पांच पैसा प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि सरकार इस दिशा में सोच-समझकर आगे बढ़ेगी। क्योंकि दैनिक यात्रियों की नाराजगी रेलवे के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। देश में प्रतिदिन 2 करोड़ 40 लाख रेल यात्रियों में से लंबी दूरी के यात्री 14 से 15 लाख हैं। शेष दैनिक यात्री हैं।


रेलवे बोर्ड के अधिकारी यात्री किराये में पुन: बढ़ोतरी करने के लिए माहौल बना रहे हैं। इसके लिए अधिकारी कई प्रकार से प्रचार कर रहे हैं और लेख लिखे जा रहे हैं, जिससे किराया बढ़ाने पर जनता में आक्रोष पैदा न हो। विदित हो कि 01 जनवरी को लंबी दूरी की सभी श्रेणियों के मूल किराये में बढ़ोतरी की गई थी। इसमें एसी की सभी श्रेणियों में चार पैसे प्रति किलोमीटर और स्लीपर श्रेणी में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराये में बढ़ोतरी हुईं थी। तब किराया बढ़ोतरी पर लोगों ने कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं दी थी।


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज