मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, सीआरएस स्पेशल लौटी, कई ट्रेनें पिटी

भीलवाड़ा हलचल। चित्तौडग़ढ़ जिले में सोनियाणा के नजदीक मालगाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक से उतर गये। इसके चलते अजमेर-चित्तौडग़ढ़ रेलमार्ग बाधित हो गया। रेल विद्युतीकरण सीआरएस इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन को भी भीलवाड़ा से अजमेर लौटना पड़ा। वहीं कई ट्रेनें पिट गई। इन ट्रेनों को भीलवाड़ा, चंदेरिया और चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासतौर पर वे यात्री ज्यादा चिंतित दिखाई दिये, जिन्हें अन्य स्टेशनों से दूसरी ट्रेनें पकडऩी थी और इन ट्रेनों में उनका रिजर्वेशन था। 



रेलवे सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा से चित्तौडग़ढ़ की ओर जा रही मालगाड़ी के दो कोच सोनियाणा स्टेशन क्षेत्र में पटरी से उतर गये। इसके चलते अजमेर-चित्तौडग़ढ़ रेलमार्ग बाधित हो गया। ऐसे मदार-अजमेर, आदर्शनगर और डेट-उदयपुर के रेल विद्युतीकरण को निरीक्षण पर भीलवाड़ा पहुंची सीआरएस स्पेशल भी करीब एक घंटे चालिस मीनिट  भीलवाड़ा स्टेशन पर खड़ी रहने के बाद आगे का निरीक्षण कार्यक्रम रद्द कर शाम 5.10 बजे अजमेर लौट गई। उधर, जौधपुर-इंदौर ट्रेन भी दोपहर 3.20 बजे से भीलवाड़ा स्टेशन पर खड़ी है। इसके अलावा उदयपुर-जयपुर होली-डे को चंदेरिया, जबकि उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन को चित्तौडग़ढ़ में रोका गया है। ट्रेनों के पहिये थमने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीलवाड़ा स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा है और वे बार-बार रेलवे इन्क्वायरी पर संपर्क कर ट्रेनों के संचालन के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना