तीन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच हुए निर्वाचित

चित्तौड़गढ़ halchal/पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत अंतिम चरण में 29 जनवरी 2020 को हुए मतदान में चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं, भैंसरोड़गढ़ एवं गंगरार पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंचों का हुआ निर्वाचन। 
 पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत बेगू पंचायत समिति की आवल खेड़ा ग्राम पंचायत में मधुबाला शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा कुमारी को 425 मतों से परास्त किया मधुबाला शर्मा में 1136 मत एवं रेखा कुमारी ने 711 मत प्राप्त किए, अनोपपुरा ग्राम पंचायत में गोपाल लाल रेगर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश कुमार को 14 मतों से पराजित किया गोपाल लाल रेगर को 632 मत एवं दिनेश कुमार को 617 मत प्राप्त हुए, बरनियास ग्राम पंचायत में एजन बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धन्नी को 203 मतों से पराजित किया एजन बाई को 1050 मत एवं धन्नी को 847 मत प्राप्त हुए, बिछोर ग्राम पंचायत में कन्या बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीनाक्षी कुमावत को 1206 मतों से परास्त किया कन्या बाई को 1947 मत प्राप्त हुए एवं मीनाक्षी कुमावत को 741 मत प्राप्त हुए, चेची ग्राम पंचायत में प्रभु ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामचंद्र कंजर को 184 मतों से परास्त किया प्रभु को 961 मत प्राप्त हुए एवं रामचंद्र कंजर को 777 मत प्राप्त हुए, दौलतपुरा ग्राम पंचायत में सुड़ी बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर लाल भील को 1205 मतों से परास्त किया सुड़ी बाई को 1853 मत प्राप्त हुए एवं शंकर लाल भील को 648 मत प्राप्त हुए, धामंचा ग्राम पंचायत में गीता बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राधेश्याम को 599 मतों से परास्त किया गीता बाई को 1539 मत एवं राधेश्याम को 940 मत प्राप्त हुए, डोराई ग्राम पंचायत में कांता देवी धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा बाई को 239 मतों से परास्त किया कांता देवी धाकड़ को 1216 मत एवं पुष्पा बाई को 977 मत प्राप्त हुए, दुगार ग्राम पंचायत में नेमीचंद गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पप्पू गुर्जर को 757 मतों से परास्त किया नेमीचंद गुर्जर को 1476 मत प्राप्त हुए एवं पप्पू गुर्जर को 719 मत प्राप्त हुए, इटावा ग्राम पंचायत में मुन्ना बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनी बाई को 499 मतों से पराजित किया मुन्ना बाई को 1238 मत एवं सोनी बाई को 739 मत प्राप्त हुए, गोपालपुरा ग्राम पंचायत में कंचन बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी काली बाई को 36 मतों से परास्त किया कंचन बाई को 1011 मत एवं कालीबाई को 975 मत प्राप्त हुए, गोविंदपुरा ग्राम पंचायत में नंदू बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश कुमार को 53 मतों से परास्त किया नंदू बाई को 682 मत एवं राकेश कुमार को 629 मत प्राप्त हुए, जयनगर ग्राम पंचायत में भाभुुता लाल गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश कुमार धाकड़ को 84 मतों से प्राप्त किया भाभुता लाल गुर्जर को 658 मत एवं सुरेश कुमार धाकड़ को 574 मत प्राप्त हुए, कटुन्दा ग्राम पंचायत में कालू लाल रेगर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार मेहर को 141 मतों से पराजित किया कालू लाल रेगर को 614 मत एवं अशोक कुमार मेहर को 473 मत प्राप्त हुए, खैरपुर ग्राम पंचायत में मंजू बाई धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देऊ बाई  को 69 मतों से परास्त किया मंजू बाई धाकड़ को 1049 मत एवं देऊ बाई को 980 मत प्राप्त हुए, खेड़ी ग्राम पंचायत में रतनलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लाभचंद धाकड़ को 116 मतों से पराजित किया रतनलाल को 699 एवं लाभचंद धाकड़ को 583 मत प्राप्त हुए, माधोपूर ग्राम पंचायत में सीता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लीलादेवी धाकड़ को 241 मतों से परास्त किया सीता को 729 मत एवं लीला देवी धाकड़ को 488 मत प्राप्त हुए, मेघपुरा ग्राम पंचायत में ऊँकार लाल धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कंकू बाई को 23 मतों से परास्त किया ऊँकार लाल धाकड़ को 764 मत एवं कंकू बाई को 741 मत प्राप्त हुए, मोतीपुरा ग्राम पंचायत में मेमा बाई गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमली बाई धाकड़ को 398 मतों से परास्त किया मेमा बाई गुर्जर को 1184 मत प्राप्त हुए एवं कमली बाई धाकड़ को 786 मत प्राप्त हुए, ठुकराई ग्राम पंचायत में संतोष जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कंचन बाई को 524 मतों से परास्त किया संतोष जैन को 1409 मत एवं कंचन बाई को 885 मत प्राप्त हुए, मंडावरी ग्राम पंचायत में मंजू बाई धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा देवी को 400 मतों से परास्त किया मंजू बाई धाकड़ को 1230 मत एवं पुष्पा देवी को 830 मत प्राप्त हुए, पारसोली ग्राम पंचायत में निर्मला सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीता देवी को 1309 मतों से प्राप्त किया निर्मला सिंह को 1765 मत एवं सीतादेवी को 456 मत प्राप्त हुए, रायता ग्राम पंचायत निर्मला/हेमराज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मला बाई/सत्यनारायण को 78 मतों से परास्त किया निर्मला/हेमराज को 846 मत एवं निर्मला बाई/सत्यनारायण को 768 मत प्राप्त हुए, रामपुरिया ग्राम पंचायत में रतनी बाई धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ललिता बाई धाकड़ को 79 मतों से परास्त किया रतनी बाई धाकड़ को 1005 मत एवं ललिता बाई  धाकड़ को 926 मत प्राप्त हुए, रावरदा ग्राम पंचायत में राजकुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गायत्री देवी को 31 मतों से परास्त किया राजकुमार को 821 मत एवं गायत्री देवी को 790 मत प्राप्त हुए, राजगढ़ ग्राम पंचायत में मांगीलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश सोमानी को 454 मतों से परास्त किया मांगीलाल को 1118 मत एवं ओमप्रकाश सोमानी को 664 मत प्राप्त हुए, सामरिया ग्राम पंचायत में हीरालाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आशुतोष को 333 मतों से परास्त किया हीरालाल को 861 मत एवं आशुतोष को 528 मत प्राप्त हुए, सुवानिया ग्राम पंचायत में हीराबाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शंकरी बाई को 148 मतों से परास्त किया हीराबाई को 734 मत एवं शंकरी बाई को 586 मत प्राप्त हुए, नंदवाई ग्राम पंचायत में लादू लाल भील ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फोरू लाल मीणा को 260 मतों से परास्त किया लादू लाल भील को 1413 मत एवं फोरू लाल मीणा को 1153 मत प्राप्त हुए तथा मेघनिवास ग्राम पंचायत में मनोज कुमार गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीताराम को 136 मतों से परास्त किया मनोज कुमार गुर्जर को 586 मत एवं सीताराम को 450 मत प्राप्त हुए।
 पंचायत समिति भैसरोडगढ़ की जावदा ग्राम पंचायत में कुलदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दलपत सिंह को 67 मतों से परास्त किया कुलदीप सिंह को 691 मत एवं दलपत सिंह को 624 मत प्राप्त, ग्राम पंचायत बलकुंडी कलां में जेतू बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंदाबाई को 410 मतों से परास्त किया जेतू बाई को 1111 मत एवं चंदाबाई को 701 मत प्राप्त हुए, राजपुरा ग्राम पंचायत में भूरी बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम बाई को 762 मतों से परास्त किया भूरी बाई को 1231 मत एवं प्रेम बाई को 469 मत प्राप्त हुए, टोलो का लुहारिया ग्राम पंचायत में भागचंद्र धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मांगू सिंह को 532 मतों से परास्त किया भागचंद धाकड़ को 1060 मत एवं मांगू सिंह को 528 मत प्राप्त हुए, देवपुरा ग्राम पंचायत में रामदयाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पप्पू खेरवाल को 255 मतों से परास्त किया रामदयाल को 904 मत एवं पप्पू खेरवाल को 649 मत प्राप्त हुए, बस्सी ग्राम पंचायत में किशनलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उदा लाल को 98 मतों से परास्त किया किशनलाल को 641 मत एवं उदा लाल को 543 मत प्राप्त हुए, बड़ोलिया  ग्राम पंचायत में गीता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी काली बाई को 44 मतों से परास्त किया गीता को 641 मत एवं कालीबाई को 597 मत प्राप्त हुए, झालर बावड़ी ग्राम पंचायत में चतरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमल कुमार मीणा को 767 मतों से परास्त किया चतरा को 1677 मत एवं कमल कुमार मीणा को 910 मत प्राप्त हुए, बड़ोदिया ग्राम पंचायत में इंदिरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गायत्री बाई को 36 मतों से परास्त किया इन्द्रा को 673 मत एवं गायत्री बाई को 637 मत प्राप्त हुए, बरखेड़ा ग्राम पंचायत में कल्लू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूजा गुप्ता को 255 मतों से परास्त किया कल्लू को 774 मत एवं पूजा गुप्ता को 519 मत प्राप्त हुए, भैंसरोडगढ़ ग्राम पंचायत में रुक्मणी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लीलाबाई को 123 मतों से परास्त किया रुक्मणी को 798 एवं लीला को 675 मत प्राप्त हुए, बोराव ग्राम पंचायत में अनुराग जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कालूराम को 316 मतों से परास्त किया अनुराग जैन को 838 मत एवं बालूराम को 521 मत प्राप्त हुए, धागड़मऊ कला में कन्या बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू बाई को 507 मतों से पराजित किया कन्या बाई को 1557 मत प्राप्त हुए एवं मंजू बाई को 1050 मत प्राप्त हुए, धावत कला ग्राम पंचायत में नीना बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुसुम मीणा को 121 मतों से परास्त किया नीना बाई को 834 मत एवं कुसुम मीणा को 713 मत प्राप्त हुए, एकलिंगपुरा में नर्बदा शंकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भंवरलाल को 302 मतों से परास्त किया नर्बदा शंकर को 1101 मत एवं भंवरलाल को 799 मत प्राप्त हुए, गोपालपुरा ग्राम पंचायत में प्रभुलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमलेश को 20 मतों से परास्त किया प्रभुलाल को 1159 मत एवं कमलेश को 1139 मत प्राप्त हुए, जालखेड़ा ग्राम पंचायत में आरती धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मला धाकड़ को 428 मतों से परास्त किया आरती धाकड़ को 870 मत एवं निर्मला धाकड़ को 442 मत प्राप्त हुए, जवाहर नगर ग्राम पंचायत में राजू बंजारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश गुर्जर को 375 मतों से परास्त किया राजू बंजारा को 807 मत एवं प्रकाश गुर्जर को 432 मत प्राप्त हुए, झरझनी ग्राम पंचायत में पार्वती बाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा भट्ट को 79 मतों से परास्त किया पार्वती बाई को 470 मत एवं पुष्पा भट्ट को 391 मत प्राप्त हुए, खातीखेड़ा ग्राम पंचायत में प्रेमराज धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मधु शर्मा को 445 मतों से पराजित किया प्रेमराज धाकड़ को 1198 मत एवं मधु शर्मा को 753 मत प्राप्त हुए, लुहारिया ग्राम पंचायत में राधेश्याम गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गिरधारी गुर्जर को 6 मतों से परास्त किया राधेश्याम गुर्जर को 604 मत एवं गिरधारी गुर्जर को 598 मत प्राप्त हुए, मंडेसरा ग्राम पंचायत में शिवराज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोपाल को 81 मतों से परास्त किया शिवराज को 571 मत एवं गोपाल को 490 मत प्राप्त हुए, रेनखेड़ा ग्राम पंचायत में रानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सजनी बाई को 567 मतों से परास्त किया रानी को 275 मत एवं सजनी बाई को 408 मत प्राप्त हुए, श्रीपुरा ग्राम पंचायत में मनीषा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सायरा को 100 मतों से परास्त किया मनीषा को 560 मत एवं सायरा को 460 मत प्राप्त हुए, तंबोलिया ग्राम पंचायत में धन्नालाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नंदलाल मीणा को 185 मतों से पराजित किया धन्नालाल को 1046 मत एवं नंदलाल मीणा को 861 मत प्राप्त हुए, कुशलगढ़ ग्राम पंचायत में लीलाबाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नारी को 417 मतों से प्राप्त किया लीलाबाई को 1174 मत एवं नारी को 757 मत प्राप्त हुए, तथा सणीता ग्राम पंचायत में मांगीलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूपलाल को 164 मतों से परास्त किया मांगीलाल को 1166 मत एवं रूपलाल को 1002 मत प्राप्त हुए।
 इसी प्रकार गंगरार पंचायत समिति की मंडपिया ग्राम पंचायत में मांगीलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरबू को 33 मतों से परास्त किया मांगीलाल को 445 मत एवं नरबू को 812 मत प्राप्त हुए, जोजरो का खेड़ा ग्राम पंचायत में गीता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राधी को 393 मतों से परास्त किया गीता को 1161 मत एवं राधी को 768 मत प्राप्त हुए, सोनियाना ग्राम पंचायत में लक्ष्मी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नानी बाई को 62 मतों से पराजित किया लक्ष्मी देवी को 1838 मत एवं नानी बाई को 1776 मत प्राप्त हुए, सादी ग्राम पंचायत में नारायण लाल सालवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रसाल को 297 मतों से परास्त किया नारायण लाल सालवी को 1033 मत एवं रसाल को 736 मत प्राप्त हुए, सुदरी ग्राम पंचायत में रतनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा को 544 मतों से परास्त किया रतनी को 1425 मत एवं सीमा को 881 मत प्राप्त हुए, कांटी ग्राम पंचायत में पप्पू देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोसर को 339 मतों से पराजित किया पप्पू देवी को 1353 मत एवं सोसर को 1014 मत प्राप्त हुए, बूढ़ ग्राम पंचायत में घोठी मैं अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विमला कंवर को 140 मतों से परास्त किया घोठी को 803 मत एवं विमला कंवर को 663 मत प्राप्त हुए, खारखंदा ग्राम पंचायत में देवीलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार को 272 मतों से परास्त किया देवीलाल को 711 मत एवं राजकुमार को 439 मत प्राप्त हुए, बोरदा ग्राम पंचायत में शांता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा जोशी को 346 मतों से परास्त किया शांता देवी को 1094 मत एवं रेखा जोशी को 748 मत प्राप्त हुए, उंडवा ग्राम पंचायत में पप्पू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन सिंह  चैहान को 26 मतों से परास्त किया पप्पू को 809 मत एवं पवन सिंह चैहान को 783 मत प्राप्त हुए, पुठोली ग्राम पंचायत में महिपाल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर लाल खटीक को 640 मतों से परास्त किया महिपाल सिंह को 1146 एवं शंकर लाल खटीक को 506 मत प्राप्त हुए, बोलो का सांवता में सोहनी रेगर/कूका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चांदी/केशु को 91 मतों से परास्त किया सोहनी रेगर/कूका 779 मत एवं चांदी/केशु को 688 मत प्राप्त हुए, चोगांवड़ी ग्राम पंचायत में बहादुर सिंह राणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविंद्र सिंह राणा को 448 मतों से परास्त किया बहादुर सिंह राणा को 1313 मत एवं रविंद्र सिंह राणा को 865 मत प्राप्त हुए, कुंवारिया ग्राम पंचायत में चंदाबाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दरियाव कंवर को 743 मतों से पराजित किया चंदाबाई को 1256 मत एवं दरियाव कंवर को 513 मत प्राप्त हुए, तुम्बड़िया ग्राम पंचायत में लीला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किशोर कंवर को 8 मतों से परास्त किया लीला को 1556 मत एवं किशोर कंवर को 1548 मत प्राप्त हुए, गंगरार ग्राम पंचायत में रेखा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रुखसाना को 1323 मतों से परास्त किया रेखा देवी को 2935 मत एवं रुखसाना को 1612 मत प्राप्त हुए, सुवानिया ग्राम पंचायत में गोपाल लाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी परथूलाल जाट को 269 मतों से परास्त किया गोपाल लाल को 1145 मत एवं परथू लाल जाट को 876 मत प्राप्त हुए, अजोलिया का खेड़ा ग्राम पंचायत में जगदीश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामेश्वरलाल को 65 मतों से परास्त किया जगदीश को 423 मत एवं रामेश्वर लाल को 358 मत प्राप्त हुए, लालास ग्राम पंचायत में एजद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहनलाल को 328 मतों से परास्त किया एजद को 840 मत एवं मोहन को 512 मत प्राप्त हुए, रुघनाथपुरा ग्राम पंचायत में भवानी राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी घनश्याम कुमावत को 165 मतों से परास्त किया भवानी राम को 740 मत एवं घनश्याम कुमावत को 575 मत प्राप्त हुए, साडास ग्राम पंचायत में सूखी देवी रेगर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धापू को 4 मतों से परास्त किया सुखी देवी रेगर को 1026 मत एवं धापू को 1022 मत प्राप्त हुए तथा गोवलिया ग्राम पंचायत में सुख लाल सालवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाश चंद्र चमार को 530 मतों से परास्त किया सुख लाल सालवी को 1127 मत एवं कैलाश चंद्र चमार को 597 मत प्राप्त हुए। 


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना