चंद्रिका साध्वी मैना कंवर आदि ठाणा का चातुर्मास शांति भवन में होगा
भीलवाड़ा (हलचल)। राजस्थान उप प्रवर्तिनी, प्रवचन चंद्रिका साध्वी मैना कवर आदि ठाणा का चातुर्मास शांति भवन में होगा। शांति भवन श्री संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़ एवं मंत्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि चातुर्मास की अवधि 5 माह की होगी व जिला प्रशासन के द्वारा दिशा निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी। जुलाई माह में साध्वी आदि ठाणा का मंगल प्रवेश होगा। साध्वी वर्तमान में काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में विराजित हैं व 8 जून को बीगोद विहार करेंगी। श्री संघ के मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि साध्वी किरणश्री, प्रीति, भारती, देशना, भाविका, आराधना का आज शांति भवन से विहार वर्धमान कॉलोनी स्थित अंबेश भवन में हुआ।विहार के दौरान सह मंत्री गोपाल लोढ़ा, मनोहर लाल सूर्या, मदनलाल सिपानी आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें