प्रशासन-पुलिस ने कसी कमर तो टूटी बजरी माफियाओं की कमर

भीलवाड़ा राजकुमार माली। जिले में अवैध बजरी के कारोबारियों की कमर तोडऩे के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने अन्य विभागों के साथ मिलकर कमर कसी तो करोड़ों रुपये की पकड़ी गई बजरी को फिर से नदी में डलवाया दिया गया है। वहीं खातेदारों की भूमि में रखी गई बजरी को जब्त कर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।  जिससे बजरी माफियाओं को बड़ी आर्थिक मार लगी है। 
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लंबी चलेगी और इसके लिए टास्कफोर्स प्रभारी अतिरिक्त कलेक्टर नंदकिशोर राजौरा को कमान थमा दी हे। उनकी देखरेख में पिछले चार दिनों में बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। इससे बजरी माफिया भूमिगत हो गये हैं। 
जीवा का खेड़ा के निकट तीन किलोमीटर के दायरे में पकड़े गये हजारों टन बजरी के ढेरों को पुन: नदी में डलवाने की कार्रवाई रविवार रात भी जारी थी। यहीं से अतिरिक्त कलेक्टर राजौरा ने बताया कि आठ जेसीबी मशीनें पिछले 48 घंटों से इस काम में लगी है। उन्होंने बताया कि जीवा का खेड़ा क्षेत्र में कुछ बजरी खातेदारी जमीन में रखी गई थी, जिसे जब्त किया गया और खातेदारों के खिलाफ मामले दर्ज करवा दिये गये हैं। जबकि अन्य बजरी के ढेरों को नदी में डालने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि खटवाड़ा क्षेत्र में कुल 14 गारनेट फैक्ट्रियां सामने आई थी, जिनमें से 5 के खिलाफ आज कार्रवाई की गई, जबकि शेष के खिलाफ पहले से कार्रवाई चल रही है और वे बंद पड़ी है। 
पुलिस, प्रशासन, खनिज, राजस्व व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से बजरी माफियाओं के नेटवर्क को अलग-अलग तरिकों से तोडऩे की प्रशासन ने व्यूह रचना रची है। एक और जहां जमा की गई बजरी को छिन्न-भिन्न किया जा रहा है। वहीं दूसरी और बजरी परिवहन में लगे वाहनों के चालान बनाने और लाखों रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि बजरी माफियाओं के नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के कई लोगों के खिलाफ अपनी जमीन उपयोग में लेने को लेकर मामले दर्ज करवाये गये हैं। 
पांच टीमों में सौ अधिक कर्मचारी लगे हैं छापेमारी में
अतिरिक्त कलेक्टर राजौरा ने बताया कि कोटड़ी और बीगोद क्षेत्र में पांच टीमें अवैध बजरी की रोकथाम व जब्ती में लगी है। यह कार्रवाई प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक राहुल जोशी इस टीम में सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुये हैं। जोशी ने बताया कि एक पांच का प्रत्येक टीम में पुलिस जाब्ता मुहैया करवाया गया है। इसके अलावा आरएसी के 25 जवान क्षेत्र के थाना प्रभारी और उपाधीक्षक भी इस कार्रवाई से जुडे हैं, जबकि खनिज विभाग के एमई आशिफ अंसारी के साथ ही चार फोरमेन सहित दस कर्मचारी लगे हैं। क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावा परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी भी अवैध बजरी के कारोबार को ध्वस्त करने में जुटे हैं। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत