नरेगा कार्य को पुनः चालू करवाने की मांग
भीलवाड़ा (हलचल) नरेगा कार्य बन्द होने से गांव में भुखमरी के हालत ना बने इसलिए पूर्व प्रधान कमलेश जाट के साथ ग्राम पंचायत भूणास के नागरिक तखतसिंह भूणास, किशन शर्मा मेंघरास, भँवर अहीर,योगेंद्र सिंह ,राजेन्द्र व्यास,कुलदीप सिंह ,मुकेश जाट माकड़िया, किशन माकड़िया, मुकेश राव,देविकिशन मेंघरास, सत्यनारायण मेंघरास आदि ने विकास अधिकारी महोदया को ज्ञापन दिया कि नरेगा कार्य को पुनः शुरू किया जाए क्योंकि रोजगार के इस संकट में नरेगा ही ग्रामीणों की आय का सबसे प्रमुख साधन है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें