देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

उपरेडा  ( मुबारक मंसूरी )। राजसमंद जिले के देवगढ़ उपखंड के कामलीघाट चौराया ( एनएच 8 ) से देवगढ़ होते हुए करेड़ा हरीपुरा  रूपाहेली खुर्द लांबिया स्टेशन लांबिया खुर्द मेघ राश उपरेडा  मुंशी प्रतापपुर शाहपुरा  उत्तर में बाईपास निकालते हुए कनेछन कलां फुलिया कला शाहपुरा केकड़ी तक 160 किलोमीटर की लगभग दूरी है यह सड़क डामरीकरण होने के बावजूद भी बहुत ही सक्रिय आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती है अनेक बार यातायात प्रभावित हो जाता है और  वाहन रास्ते में फंसे  है  उक्त सड़क को  चौड़ा करवा कर नवीन स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने पर लगभग देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन  उपरेडा शाहपुरा कनेक्शन कला फुलिया कला केकड़ी तक उक्त मार्ग में लगभग 70 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता को काफी लाभ मिलेगा यातायात के साधनों में बढ़ोतरी होगी रोजगार के साधन बढ़ेंगे एवं औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगी और  पिछड़े क्षेत्र में विकास की गंगा  बहेगी ।


उक्त प्रकरण में उपरेडा के समाजसेवी एवं राजस्थान प्रदेश मंसूरी महासभा के मुबारक मंसूरी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में कुछ वर्षों पर इस मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की राज्य सरकार की एवं केंद्र सरकार की प्रक्रिया भी चली थी लेकिन किन्हीं कारणों से   रुक गई थी   जिस को फिर से प्रक्रिया को गति देते हुए नवीन स्टेट हाईवे घोषित करके उक्त मार्ग  पर नवीन स्टेट हाईवे निर्माण कराने के लिए काफी समय से क्षेत्र वासियों के द्वारा मांग की जा रही है इस हेतु जिला कलेक्टर भीलवाड़ा की जनसुनवाई एवं प्रभारी मंत्री  एवं चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर पूर्व खनिज मंत्री एवं मंडल विधायक एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा बनेड़ा की विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी  वं भीलवाड़ा के जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त अजमेर एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर एवं मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर मुख्य सचिव महोदय मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान सरकार जयपुर एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर राज्यपाल राजस्थान सरकार जयपुर प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को भी अनेकों बार प्रकरण में लिखित में अवगत कराया जा चुका है अतः शीघ्र स्टेट हाईवे का निर्माण कराया जाए जिससे पिछड़े हुए क्षेत्र में विकास के  चार चांद लगेंगे साथ ही राजसमंद से देवगढ़ करेड़ा लंबिया स्टेशन उपरेडा शाहपुरा  फुलिया कला केकड़ी एवं जयपुर की दूरी भी कम होगी इस मार्ग का स्टेट अनेक धार्मिक एवं पर्यटक करेड़ा में सैलानी सरकार की दरगाह एवं लांबिया कला का प्रसिद्ध भेरुजी का मंदिर वह रायला का चौथ माता मंदिर मेघ राश कि सदियों पुरानी समाधि एवं   बेस कलाइ    खेरिया रानी माता मंदिर एवं उपरेड़ा का प्रसिद्ध फुटिया देवनारायण मंदिर जोगी राम जी का मंदिर एवं मोडिया खेड़ा हनुमान जी का मंदिर जा तल का प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर एवं मुंशी का  मूसा  देवनारायण मंदिर प्रतापपुरा का कदमा का मंदिर एवं ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के शाहपुरा कस्बे अनेक स्थान आपस में जुड़ेंगे  एवं मेवाड़ का प्रसिद्ध छोटा पुष्कर धनेश्वर जी मंदिर शाहपुरा का गोपाल मंदिर एवं केकड़ा दिस मंदिर केकड़ी  एवं कृषि मंडी एवं ऑन मंडी केकड़ी का सीधा जुड़ा होगा साथ ही साथ राजसमंद जिले की मार्बल व्यवसाय भीलवाड़ा जिले की औद्योगिक कपड़ा इकाइयां और अन्य स्थान आपस में जुड़ेंगे आता जन भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए शीघ्र उक्त मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन किया जाए तो क्षेत्र वासी यो को राहत मिलेगी और आम जनता के लिए रोजगार के साधन बढ़ेंगे प्रकरण में काफी समय से लिखित मांग की जा रही है अतः शीघ्र समस्या का समाधान कर नवीन स्टेट हाईवे घोषित कर शीघ्र सड़क कॉल नवीन स्टेट हाईवे निर्माण कराने की राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार को प्रक्रिया को गति देते हुए सर्वे करवाकर कराया जाए।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा