नवग्रह आश्रम का स्थापना दिवस समारोह मनाया
भीलवाड़ा। जिले के मोतीबोर खेड़ा में संचालित श्रीनवग्रह आश्रम का स्थापना दिवस समारोह सादे तरीके से आश्रम संस्थापक हंसराज चोधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आश्रम के चिकित्सकों की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में केंसर जैसे कई असाध्य रोगों के उपचार के लिए आश्रम की ओर से सेवा प्रकल्प जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा गया कि 21 वीं सदी में विश्व में आयुर्वेद के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है तथा आयुर्वेद ने अपनी ताकत से काफी विश्वनियता हासिंल की है। कोविड़ महामारी के दौरान भी आयुर्वेद की दवाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर सिद्व हो रही है। कोविड एडवाइजरी के चलते कार्यक्रम का आयोजन सादे समारोह में किया गया तथा केवल स्वयंसेवकों ने ही हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान धनवन्तरी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें