भट्ट ने थर्ड वेव को लेकर अलर्ट रहने एवं आवश्यक तैयारियां रखने के दिये निर्देश

 


चित्तौडग़ढ. सम्भागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल एवं डीएफओ सुगनाराम जाट आदि अधिकारी मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर प्रभावी ढंग से कार्य करते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी ढंग से कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा थर्ड वेव को लेकर अलर्ट रहने एवं आवश्यक तैयारियां रखने के लिए निर्देशित किया। खनन विभाग से कहा कि अवैध खनन पर कार्रवाई को प्राथमिकता से लें एवं सख्त कार्रवाई करें। घर-घर औषधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अश्वगंधा, गिलोय, कालमेघ और तुलसी के फायदों के प्रति लोगों को जागरूक करें एवं हर घर तक पौधे पहुंचाने के लिए सभी समन्वय से कार्य करें। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष को लेकर भी जानकारी ली।
भट्ट ने एसपी से कानून व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले स्थाई मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा केन्द्र एवं राज्य फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग से कोरोना महामारी की वर्तमान स्थितिए वैक्सीनेशन, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किएजा रहे कार्य की समीक्षा की। जननी सुरक्षा योजनाए परिवार कल्याणए सुविधा आधारित नवजात शिशु देखभाल ईकाई एवं कुपोषण उपचार केंद्र को लेकर जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ने निर्बाध पेयजल आपूर्ति, जल जीवन मिशन एवं विद्युत संबंधी योजनाओं की समीक्षा की। समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक से कहा कि पालनहार योजना में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें। बजट घोषणा एवं अन्य घोषणा, विभागों के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट एवं राज्य स्तरीय मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने खाद्य सामग्री आपूर्ति की स्थिति, नि:शुल्क खाद्य वितरण की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा की। जिले की सीमा पर स्थापित भेड़ निष्क्रमण हेतु चेक पोस्ट का विवरण बैठक में प्रस्तुत किया गया। बैठक में अवैध खनन पर की गई कार्रवाई, दैनिक वर्षा की सूचना, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत . महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान एवं हथलेवा योजना आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, पूरक पोषाहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि की समीक्षा की।
जिला रसद अधिकारी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर निर्देशित किया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जिले में पात्र परिवारों की स्थिति की जानकारी ली। राजस्थान सम्पर्क के पेंडिंग प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अंबालाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, आरएए एवं यूआईटी सचिव सी डी चारण, एसडीएम श्यामसुंदर विश्नोई आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा