आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

 

शाहपुरा । अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछङी जाति अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त महासंघ आयुष प्रकोष्ठ ने लम्बित मांग मान कर विभागीय रोस्टर रजिस्टर संधारण प्रावधान को लागू करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही मुख्य सचिव निरञ्जन आर्य, कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमन्त कुमार गेरा, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सुरेश गुप्ता एवं आयुर्वेद विभाग की निदेशक सीमा शर्मा को आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक ने पत्र लिखकर आभार जताया है  । डॉ पथिक ने बताया कि रोस्टर रजिस्टर में बारी बारी से काम करने वालो की सूची पंजिका तैयार की गई है जिससे विभाग में  अनुसूचित जाति, जनजाति के सदस्यों को लाभ मिल सकेगा । प्रदेश महासचिव डॉ राम नरेश मीणा ने बताया कि  आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक के नेतृत्व में प्रदेश संगठन सचिव डॉ अवधेश नागर वाल सहित एक शिष्टमंडल 26 जुलाई को अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय में निदेशक महोदया से भेंट कर ज्ञापन सौंपा था और तीन दिन में रोस्टर रजिस्ट्रर संधारण कर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने की स्थिति में 2 अगस्त को निदेशालय पर धरने की चेतावनी दी थी इसे लेकर निदेशालय हरकत में आया और शीध्र ही प्रक्रियाधीन कार्य मूर्त रूप दे दिया गया है जिसके लिए आयुष प्रकोष्ठ द्वारा सरकार एवं उच्च अधिकारियों का आभार जताया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना