चित्तौड़गढ जिले में होगा करीब 11,569 हजार करोड़ रुपए का निवेश

 

 जयपुर । चित्तौड़गढ में शुक्रवार को होटल अमृत मंथन में आयोजित इन्वेस्ट चित्तौड़गढ़ समिट में 3869 करोड़ रूपए के एमओयु और एलओआई हुए। समिट में सहकारिता मंत्री  उदयलाल आंजना बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने समिट में पहुंचे उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। सहकारिता मंत्री श्री आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री   अशोक गहलोत के नेतृत्व में शुरू किया गया इन्वेस्ट राजस्थान एक औद्योगिक क्रान्ति है, जिसके सफल होने से प्रदेश में करोड़ों का निवेश आएगा और हमारा प्रदेश अन्य प्रदेशों से बढत हांसिल करेगा। इससे न सिर्फ प्रदेश का चंहुमुखी विकास होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगारों का सृजन भी होगा। 

 

इन्वेस्ट चित्तौड़गढ़ समिट से उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत भी वर्चुअल माध्यम से जुडी और जिले में प्राप्त हो रहे निवेश को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं वन स्टॉप शॉप के जरिये सभी निवेश प्रस्तावों को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने की मंशा जाहिर की। उन्होंने जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों को शुभकामनाएं दी।

 

इन्वेस्ट चित्तौड़गढ़ में 3869 करोड़ के हुए एमओयु और एलओआई

 

जिले में निवेश आने से प्रमुख रूप से पर्यटन एवं आयुर्वेदिक वेलनेस टूरिज्म सेक्टर का बड़े पैमाने पर विकास होगा। इसके अलावा टेक्सटाइल, टेक्निकल टेक्सटाइल, खनिज क्षेत्रा, स्टोन सेक्टर, केमिकल एवं फर्टिलाइजर, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रा में नए उद्यम स्थापित होंगे, सुविधाओं में विस्तार होगा और इसके साथ-साथ हजारों लोगों को रोज़गार भी प्राप्त हो सकेगा।

इन्वेस्ट चित्तौड़गढ़ समिट में निवेश प्रस्तावों के कुल 3869 करोड़ के 64 एमओयु और 33 एलओआई प्राप्त हुए हैं। इनमें बड़े निवेश में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा 2700 करोड़ रूपए है, इससे 250 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 1500-2000 लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्राप्त हो सकेगा। इसी प्रकार जे के सीमेंट द्वारा 130 करोड़ रूपए और टेक्सटाइल एवं टेक्निकल टेक्सटाइल सेक्टर में 347 करोड़ रूपए, आयुर्वेदिक वैलनेस टूरिज्म प्रोजेक्ट में शिवधाम नेचुरोपैथी प्रा लि द्वारा 135 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

 

जिले में पर्यटन क्षेत्र में 12 , स्टोन सेक्टर में 54, केमिकल एण्ड फटॉलाइजर सेक्टर में 7, टेक्सटाइल एवं टेक्निकल टेक्सटाइल सेक्टर में 6, एग्रो फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 6, माइंस मिनरल सेक्टर में 1 एवं अन्य सेक्टर में 11 एमओयु और एलओआई के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गत दो माह में देश के विभिन्न महानगरों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई आदि में आयोजित रोड शो में जिले में निवेश के लिए डालमिया सीमेंट, न्यू विस्टा कोर्पाेरेशन एवं वेदान्ता समूह द्वारा लगभग 7700 करोड़ रूपए निवेश करके सीमेंट और जिंक के क्षेत्र में नवीन प्लांट स्थापित करने के एमओयु और एलओआई ओन स्पॉट पहले ही प्राप्त किए जा चुके हैं।

 

क्या है इन्वेस्टमेंट राजस्थान समिट

 

राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के अनुसार राज्य में नवीन निवेश के लिए आकर्षक वातावरण तैयार करने और निवेशकों के लिए इज-ऑफ़-डूइंग बिजनेस को बढावा देने तथा रोज़गार के नए अवसर सृजत करने के उद्देश्य से इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन किया जा रहा है। बड़े स्तर पर निवेश आने से प्रदेश के चंहुमुखी विकास में न सिर्फ योगदान मिलेगा, बल्कि रोजगार सृजन भी होगा।

 

इसलिए खास है इन्वेस्टमेंट राजस्थान

 

कोरोना के बाद औद्योगिक निवेश को प्रदेश में आकर्षित करने का इस तरह का इवेंट करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। इवेंट में प्राप्त निवेश को चार वर्गों में विभाजित किया गया है। इन्वेस्टमेंट समिट हमेशा राज्य स्तर पर ही होते रहे हैं। यह पहला मौका है जब जिला स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। निवेश की चार श्रेणियां हैं, जैसे- एमओयु (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टेंडिंग), एलओआई (लेटर ऑफ़ इंटेंट), शिलान्यास एवं उद्घाटन। राज्य में प्राप्त होने वाले निवेश के सभी एमओयु और एलओआई जिला स्तरीय इन्वेंट में ही संपन्न किये जा रहे हैं। उद्घाटन एवं शिलान्यास के कार्यक्रम इन्वेस्ट राजस्थान समिट आगामी 24-25 जनवरी 2022 जेईसीसी सीतापुरा जयपुर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में किए जाएंगे।

 

इन्वेस्ट चित्तौड़गढ़ समिट में ये रहे उपस्थित

 

इन्वेस्ट चित्तौड़गढ़ समिट में जिला कलक्टर   ताराचंद मीणा, सभापति   संदीप शर्मा, प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक (जयपुर)   आर के सेठिया, रीको लिमिटेड से भूमि अवाप्ति अधिकारी निधि सिंह, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक  सहीराम विश्नोई, हिन्दुस्तान जिंक लोकेशन हेड  सी चंद्रू, बिरला सीमेंट वक्र्स यूनिट हेड   सुनील सूद, जे के सीमेंट यूनिट हेड   आर बी एम त्रिपाठी, मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी चेयरमेन   गोविन्द गादिया, नितिन स्पिनर्स से अनिल जैन, मार्बल लघु उद्योग संस्थान अध्यक्ष   गोपाल स्वरूप ओझा, औद्योगिक समूह संस्थान आजोलिया का खेडा के अध्यक्ष राधेश्याम मंडोरा, अर्बन कोपरेटिव बेंक के पूर्व चेयरमेन आई एम सेठिया, मेवाड़ चेम्बर ऑफ़ कोमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज चेप्टर चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष   अर्जुन मूंदड़ा, सचिव   राकेश मंत्री, इनानी मार्बल से राजेश इनानी, गोविन्दम टेक्सटाइल से श्याम सुंडा शर्मा सहित अन्य लघु, माध्यम एवं वृहद इकाइयों के उद्यमी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा