मां से बच्चों को हो गया कोरोना:मां की रिपोर्ट पॉजिटिव थी; कांटेक्ट ट्रेसिंग में 2 और 5 साल के मासूम भी संक्रमित

 

पटना/ कोरोना संक्रमण को लेकर आप गंभीर नहीं हैं तो अलर्ट हो जाएं। बड़ों से ही बच्चों को कोरोना का संक्रमण हो रहा है। पटना में बच्चों में संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। बुधवार को भी दो बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक 2 साल और 5 साल की मासूम शामिल है। दरअसल, दोनों को उनके परिवार वालों से संक्रमण हुआ है। मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग में दोनों मासूमों की जांच कराई गई। दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कांटेक्ट ट्रेसिंग का दायरा बढ़ा दिया गया है।

11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई पटना में बुधवार को 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें दो मासूम बच्चियों की रिपोर्ट चौकाने वाली है। एक 5 साल और एक दो साल की बच्ची है, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो दोनों मासूम पालीगंज की रहने वाली हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चों में संक्रमण का मामला घर वालों से ही आ रहा है और ऐसे ही परिजन ही लापरवाही करते रहे तो आने वाले दिनों में स्कूलों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।

आपकी लापरवाही बच्चों पर पड़ेगी भारी
अगर कोरोना को लेकर आप लापरवाही करते हैं और परिवार में भी सुरक्षा को लेकर ध्यान नहीं देते हैं तो बच्चों पर संक्रमण भारी पड़ सकता है। बिना मास्क के बाजार और अन्य इलाकों में घूमने वालों से ही कोरोना का खतरा है। संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रशासन को गाइडलाइन जारी कर कहा गया है कि सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर काम किया जाए।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से कम होगा खतरा
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखने के साथ उन्हें कोरोना से बचाना हो तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा। सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर काम करना होगा। बाजारों में या घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन करना होगा। इसमें लापरवाही होने से ही खतरा बढ़ेगा। अब तक पटना में 10 से अधिक लोगों में संक्रमण का मामला आया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज