मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021- तीन माह के कौशल प्रशिक्षण के बाद इंटर्नशिप करनी होगी

 


चित्तौड़गढ़ (हलचल)। जिला रोजगार अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना अन्तर्गत नवीन निर्देशों की अनुपालना में ऐसे स्नातक योग्यताधारी लाभार्थी/आशार्थी जिन्होने प्रोफेशनल कोर्स नही कर रखा है, उन्हें तीन माह का कौशल प्रशिक्षण आरएसएलडीसी करने के पश्चात् उन्हे प्रति दिन राजकीय विभागों (उपक्रमों) में व्यवहारिक कार्यानुभव हेतु विभिन्न विभागों से इंटर्नशिप करनी होगी इस दौरान इन्हे नियमानुसार भत्ता राशि वितरित की जावेगी।

जिन लाभार्थी/आशार्थी ने प्रोफेशनल कोर्स कर रखा है। (मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, आई. टी. आई. आर.एस.सी.आई.टी. आदि) उन्हे केवल प्रति दिन राजकीय विभागों (उपक्रमों) में व्यावहारिक कार्यानुभव हेतु चार घंटे इंटर्नशिप करनी होगी इस दौरान इन्हे नियमानुसार भत्ता राशि वितरित की जावेगी। उक्त योजना में राज्य सरकार द्वारा 01 जनवरी 2022 से 1000 रूपये की वृद्धि करते हुए, पुरुष अभ्यर्थियों को 4000 रूपये प्रतिमाह तथा महिला, विशेष योग्यजन एवं ट्रांसजेंडर को 4500 रूपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा जो कि नियमानुसार अधिकतम दो वर्ष तक है।

जिला रोजगार कार्यालय के अनुसार सभी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को दिनांक 17-12-2021 तक जिला रोजगार कार्यालय चित्तौड़गढ़ में उपस्थित होकर इन्टर्नशिप अथवा तीन माह कौशल प्रशिक्षण हेतु स्व घोषणा पत्र की पूर्ति कर जन आधार कार्ड,आधार कार्ड, प्रोफेशनल कोर्स अंकसूची या डिग्री,रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीयन कार्ड की प्रति सहित स्वयं उपस्थित होकर या इस कार्यालय की ईमेल आई.डी. कमवण्बीपण्मउच/तंरेंजींदण्हवअण्पद पर अनिवार्य रूप से जमा करानी होगी उक्त के अभाव में कौशल प्रशिक्षण एवं इंटर्नशिप से एवं दिनांक 01-01-2022 से भत्ता राशि से वंचित रह सकते। जिसके लिए लाभार्थियों स्वयं जिम्मेदार होगे। अधिक जानकारी के लिए इस कार्यालय के दूरभाष नंबर 01472-241053 पर सम्पर्क कर सकते है।

17-12-2021 04:25 pmराजस्थान

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना