आज से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक! साल खत्म होने से पहले फटाफट निपटा लें जरूरी काम

 


साल के आखिरी महीने के खत्म होने में सिर्फ एक सप्ताह बचा है. एक हफ्ते बाद नया साल आ जाएगा. लेकिन इस बीच अगर आपको बैंकों के काम निपटाने हैं तो जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी बैंकों की कई छुट्टियां है. जिसके कारण आपका काम लटक सकता है.

आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच बैंक 5 दिन बंद रहेंगे. हालांकि, बैंकों का बंदी एक साथ न होकर अलग अलग स्थानों में होगी. उदाहरण के लिए 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंकों की छुट्टी है.

25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी- बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद.
26 दिसंबर रविवार, बैंकों का साप्ताहिक अवकाश
27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर आइजोल में बैंक बंद
30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह को लेकर शिलॉन्ग में बैंक बंद
31 दिसंबर को न्यू ईयर्स इवनिंग को लेकर आइजोल में बैंक बंद.

गौरतलब है कि पूरे दिसंबर 2021 महीने में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे. हालांकि हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहेंगे. कई जगहों पर बैंकों में छुट्टी स्थान विशेष पर होगी. दिसंबर महीने में बैंकों की 4 छुट्टी रविवार पड़ने की वजह से हुई. क्योंकि इस महीने चार रविवार आए हैं. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. वहीं, इस बार शनिवार को क्रिसमस पड़ रहा है. ऐसे में बैंकों की छुट्टी रहेगी

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा