दुग्धदान करने वाली माताए समाज के लिए एक मिसाल - एस डी एम ओम प्रभा

 

 

भीलवाडा ,सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा जशोदा सम्मान समारोह आयोजित कर दुग्धदान के क्षैत्र मे अग्रणी रही माताओ को   सम्मानित किया गया ।
महात्मा गांधी चिकित्सालय की एम सी एच बिल्डिंग मे संचालित ऑचल मदर मिल्क बैंक मे जशोदा सम्मान समारोह रखा गया जिसकी शुरूआत मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी ओम प्रभा, प्रिंसीपल मेडीकल काॅलेज डाॅक्टर पवन कुमार द्वारा माॅ सरस्वति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई, तत्पश्चात ऑचल मदर मिल्क बैंक मे सर्वाधिक दुग्धदान करने वाली माताओ जिनमे श्रीमती जिया सिंह को 10160 मिली. श्रीमती सीमा पूर्बिया को 7530 मि.ली. , श्रीमती सोनम जाट को 4870 मि.ली., श्रीमती अनिता शर्मा को 2880  मि.ली., श्रीमती सीमा बलाई को  2610 मि. ली., श्रीमती कोमल आचार्य को 1400 मि. ली. दुग्धदान करने पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन त्रिवेदी एवं 13 वर्षीय दिव्यांग वंदना पंवार के साथ ही समस्त अतिथियों द्वारा दुग्धदान के क्षैत्र मे सराहनीय योगदान के लिए  स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । 
उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने अपने वक्तव्य मे बताया कि नवजात शिशुओं की जीवन सुरक्षा के इस पुनीत कार्य मे दुग्धदान करने वाली सभी महिलाए  मानवता की एक मिसाल है ।
उपखंड अधिकारी ओमप्रभा को महात्मा गांधी चिकित्सालय प्रशासन की ओर से डाॅक्टर नेमीचंद  जैन , डाॅक्टर उत्तम प्रकाश दरगड, डाॅक्टर जगदीश सोलंकी,  डाॅक्टर कुलदीप सिंह,  डाॅक्टर अनिल धाकड़,  डाॅक्टर मनीषा दाधीच द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया ।
उक्य आयोजन मे मदर मिल्क बैंक मे कार्यरत सिस्टर प्रेम जाट , लक्ष्मी विश्नोई , स्वीटी विश्नोई के साथ ही संस्थान के सदस्य दिनेश सेन, शुभम् छीपा, विजय लक्ष्मी समदानी , सुषमा समदानी , विनिता तापडिया, सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन के गोपाल विजयवर्गीय सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना