रेन बसरे का निरीक्षण, कई खामियां मिली, सुधार के दिये निर्देश
राजसमंद हलचल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द अनन्त भण्डारी के निर्देश पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव तथा थानाधिकारी पुलिस थाना नाथद्वारा पूरणसिंह राजपुरोहित के ने बीती रात लाल बाग स्थित स्थायी रैन बसेरे एवं मॉडल बस स्टैण्ड स्थित अस्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण किया । इस दौरान रैन बसेरे में कई खामियां पाई गई, जिन्हें ठीक करने के निर्देश दिये गये। आश्रय विहीन जो फुटपाथ व खुले स्थानों पर रहने को मजबूर हैं, ऐसे मजबूर गरीब व असहाय व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें तत्काल निकटतम रैन बसेरो में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों की पालना करते हुए रिहायस करने के लिए प्रेरित करने और वहां तक पंहुचाना सुनिश्चित करने के लिए 22 से 24 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीती रात अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव तथा नाथद्वारा थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने लाल बाग स्थित स्थायी रैन बसेरे एवं मॉडल बस स्टैंण्ड स्थित अस्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण किया । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें