रेन बसरे का निरीक्षण, कई खामियां मिली, सुधार के दिये निर्देश

 


 राजसमंद हलचल।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द अनन्त भण्डारी के निर्देश पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव तथा थानाधिकारी पुलिस थाना नाथद्वारा  पूरणसिंह  राजपुरोहित के ने बीती रात  लाल बाग स्थित स्थायी रैन बसेरे एवं मॉडल बस स्टैण्ड स्थित अस्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण किया । इस दौरान रैन बसेरे में कई खामियां पाई गई, जिन्हें ठीक करने के निर्देश दिये गये। 

आश्रय विहीन जो फुटपाथ व खुले स्थानों पर रहने को मजबूर हैं, ऐसे मजबूर गरीब व असहाय व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें तत्काल निकटतम रैन बसेरो में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों की पालना करते हुए रिहायस करने के लिए प्रेरित करने और वहां तक पंहुचाना सुनिश्चित करने के लिए 22 से 24 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीती रात अध्यक्ष  तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा  लक्ष्मीकांत वैष्णव तथा नाथद्वारा थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने लाल बाग स्थित स्थायी रैन बसेरे एवं मॉडल बस स्टैंण्ड स्थित अस्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण किया ।
लालबाग स्थायी रैन बसेरे के निरीक्षण में खामियां सामने आई। वहां पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक  शौचालय एवं स्नानघर की व्यवस्था नहीं है, साथ ही स्थायीएवं अस्थायी रैन बसेरे में दिवारों एवं शौचालयों में जगह जगह से प्लास्तर निकला हुआ था।  इसकी रिपेयरिंग के निर्देश दिये गये। रैन बसेरे में बिस्तरों की व्यवस्था एवं सफाई  
व्यवस्था उचित पाई गई। रैन बसेरे की लोकेशन की जानकारी के लिए किसी प्रकार का कोई बोर्ड/बैनर आदि आम चैराहों पर नहीं लगवाया गया है। जिसके कारण स्थायी रैन बसेरे के बाहर ही खुले में कुछ लोग सोए मिले ,जिन्हें भी रैन बसेरे में ठहरने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही आम स्थानों पर रैन बसेरे की स्थित की जानकारी के लिए बैनर/पोस्टर/बोर्ड  आदि भी लगवाए जाने के निर्देश दिये गये।  इस मौके पर अध्यक्ष एवं थानाधिकारी के साथ सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा  सत्य प्रकाश त्रिपाठी, एएसआई रविन्द्र सिंह उपस्थित रहेे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा