विद्या भारती का राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू

 

शाहपुरा (हलचल)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्धघाटन समारोह गुरुवार को गांधीपुरी स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी संजय लढा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि नवीन कुमार झा (प्रांत निरीक्षक विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत) थे। शंकरलाल तोषनीवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य वक्ता भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार व्यास ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा नीति व्यक्ति निर्माण करती है जबकि पूर्व की शिक्षा नीति में नहीं था। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूलों में 5+3+3+4 की नई पाठ्यक्रम संरचना लागू की जाएगी, जो 3 से 18 वर्ष के बालक के लिए होगी। 
इस शिक्षा नीति में बचपन की शिक्षा खेल व गतिविधि पर आधारित होगी। कक्षा 6 से 8 तक के बालकों को स्थानीय व्यवसायिक विशेषज्ञों द्वारा व्यवसायिक कुशलता हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही समसामयिक विषयों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस की शुरुआत सभी स्तरों पर की जाएगी। इस शिक्षा नीति में ग्रामीण स्तर पर डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। समारोह में भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान के सचिव देवराज सिंह राणावत, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गालाल जांगिड़ सहित जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं आचार्य दीदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सांवरलाल प्रजापत ने किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत