पुजारी के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

 



जालौर /  बागोड़ा़ थाना के धुम्बडिया गांव में स्थित हनुमान मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी नेनु राम के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 जनों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

15 दिन पहले मंदिर क्षेत्र में पुजारी नानूराम की अज्ञात हमलावरों के द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में रोष था वही वारदात के 15 दिन के समय से अधिक हो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे जिसको लेकर भी जन आक्रोश बढ़ता जा रहा था इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य टीमों का गठन कर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है।
पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों कीका उर्फ किशोर गमेती पुत्र अर्जूना राम (19), भूरा राम गमेती पुत्र भूता राम (25) व मोहन लाल गमेती पुत्र सायबा राम (31) निवासी थाना रोहिडा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया है। जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 29-30 नवम्बर की रात थाना बागोड़ा क्षेत्र के धुम्बडिया गांव में स्थित हनुमान मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी नेनु राम के साथ गम्भीर रूप से मारपीट की गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
हत्या लूट के दौरान जाग हो जाने की वजह से की गई थी। सूचना पर थानाधिकारी छतर सिंह तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे। पुजारी नेनूराम की लाश का मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार करवाया गया। प्रार्थी घेवर दास की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात मुलजिमों की तलाश शुरू की गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात मुलजिमों की पहचान व तलाश हेतु थानाधिकारी छतर सिंह व थानाधिकारी रामसीन अरविन्द कुमार के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी प्रताप सिंह मय टीम तथा साईबर सैल से टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास, पैट्रोल पम्प, टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया। थाना इलाके के पूर्व के चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गयी व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से गहन अनुसंधान किया गया। स्थानीय आसूचना व अनुसंधान पर संदिग्ध कीका उर्फ किशोर, भूरा राम व मोहन लाल को दस्तयाब कर पुछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा