पुजारी के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

 



जालौर /  बागोड़ा़ थाना के धुम्बडिया गांव में स्थित हनुमान मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी नेनु राम के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 जनों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

15 दिन पहले मंदिर क्षेत्र में पुजारी नानूराम की अज्ञात हमलावरों के द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में रोष था वही वारदात के 15 दिन के समय से अधिक हो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे जिसको लेकर भी जन आक्रोश बढ़ता जा रहा था इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य टीमों का गठन कर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है।
पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों कीका उर्फ किशोर गमेती पुत्र अर्जूना राम (19), भूरा राम गमेती पुत्र भूता राम (25) व मोहन लाल गमेती पुत्र सायबा राम (31) निवासी थाना रोहिडा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया है। जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 29-30 नवम्बर की रात थाना बागोड़ा क्षेत्र के धुम्बडिया गांव में स्थित हनुमान मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी नेनु राम के साथ गम्भीर रूप से मारपीट की गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
हत्या लूट के दौरान जाग हो जाने की वजह से की गई थी। सूचना पर थानाधिकारी छतर सिंह तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे। पुजारी नेनूराम की लाश का मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार करवाया गया। प्रार्थी घेवर दास की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात मुलजिमों की तलाश शुरू की गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात मुलजिमों की पहचान व तलाश हेतु थानाधिकारी छतर सिंह व थानाधिकारी रामसीन अरविन्द कुमार के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी प्रताप सिंह मय टीम तथा साईबर सैल से टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास, पैट्रोल पम्प, टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया। थाना इलाके के पूर्व के चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गयी व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से गहन अनुसंधान किया गया। स्थानीय आसूचना व अनुसंधान पर संदिग्ध कीका उर्फ किशोर, भूरा राम व मोहन लाल को दस्तयाब कर पुछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत