बीपी की शिकायत के बाद चेकअप के लिए जयपुर गया सुभाषनगर थाने का एक और कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव
भीलवाड़ा हलचल। पुलिस विभाग में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार को सुभाषनगर थाने का एक और कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही थाने में अब तक सामने आये संक्रमित कांस्टेबल व एक कांस्टेबल के बेटे सहित इनकी संख्या बढ़कर 6 हो गई।
सूत्रों के अनुसार, सुभाषनगर थाने में कार्यरत एक कांंस्टेबल को पिछले एक सप्ताह से ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। वह दो दिन अस्पताल में भर्ती रहा। इसके बाद छुट्टी मिलने पर वह अपने क्वार्टर पर आ गया। तीन दिन घर में ही रेस्ट किया, लेकिन ब्लडप्रेशर की शिकायत फिर भी थी। इसके चलते वह चेकअप कराने जयपुर गया। जहां निजी अस्पताल में उसे कान के पर्दे में दिक्कत होने और ऑपरेशन की सलाह दी गई। ऑपरेशन से पहले उसकी कोरोना जांच करवाई गई।
बुधवार को रिपोर्ट आई, जिसमें वह पॉजिटिव निकला। कांस्टेबल को उपचार देकर होमआइसोलेट के लिए जयपुर से भीलवाड़ा रवाना कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले जयपुर से लौटकर आये इसी थाने का एक कांस्टेबल रविवार को पॉजिटिव आया था। इनके साथ ही सुभाषनगर थाने में अब तक संक्रमित आये कांस्टेबल की संख्या बढ़कर पांच हो गई, जबकि एक कांस्टेबल का सात साल का बेटा भी पॉजिटिव आ चुका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें