रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन

 

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वो भी रेलवे की तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां...वेस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने का काम किया गया है.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे में इस भर्ती की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटलर, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर, गार्डनर, स्टेनोग्राफर सहित कुल 561 पदों पर नियुक्ति करने का काम किया जाएगा. गौरतलब है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2021 है. इससे पहले आप आवेदन कर दें.

शैक्षणिक योग्यता कितनी जानें : रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने में समर्थ हैं. हालांकि संबंधित क्षेत्र में ITI होना जरूरी है.

आयु सीमा : आयु सीमा की बात करें तो वेस्ट सेंट्रल रेलवे में इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम उम्र 24 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट देने का काम किया जाएगा.

आवेदन शुल्क कितना : यदि आप इस आवेदन को भरने का प्लान बना रहे हैं तो आवेदन शुल्क के बारे में जान लें. वेस्ट सेंट्रल रेलवे में इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस पर नजर डालें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 170 रुपये जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 70 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित करने का काम किया गया है.

चयन प्रक्रिया के बारे में जानें : इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं है. वे 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन प्रक्र‍िया में भाग ले सकते हैं. यहां चर्चा कर दें कि नौकरी की लोकेशन भोपाल (मध्य प्रदेश) में होगी.

ऐसे करें आवेदन : यदि आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आवेदन प्रक्र‍िया के बारे में जान लें. रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर नौकरी के योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं. यहां ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन की आखिरी तारीख 27 फरवरी 2021 है. इससे पहले आप आवेदन कर लें.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज