इस वजह से निकलता है बाइक से काला धुआं, नहीं दिया ध्यान तो चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत!

 


नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में सफर करने के लिए सबसे ज्यादा लोग टू-व्हीलर्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन स्कूटर हो या बाइक उसका रख-रखाव भी सही तरीके से करना बेहद आवश्यक है। कई बार बाइक के साइलेंसर से काले रंग का धुआं निकलने लगता है और लोग इस बात पर कम ही ध्यान देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपकी बाइक के साइलेंसर से काले रंग का धुआं आ रहा है तो ये बाइक की सेहत के लिए सही नहीं हैं। इसकी वजह से आपकी बाइक का इंजन सीज भी हो सकता है। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि बाइक के इंजन से काला धुआं आने का क्या कारण हैं और आपको क्या करना चाहिए।

गहरा काला धुआं निकलने का कारण: आपकी मोटरसाइकिल से यदि काले रंग का धुआं निकल रहा है, तो समझ जाइये की बाइक का इंजन ऑयल खत्न हो रहा है। ऐसे में अगर आपने बाइक का आयल चेंज नहीं करवाया तो इंजन बहुत जल्दी खराब हो सकता है, ऐसे में जब भी आपकी बाइक गहरे काले रंग का धुआं देने तब इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। काला धुआं बाइक स्टार्ट करने के बाद रेस देते वक्त निकलता है। ऐसी स्थिति में आपको बाइक का इंजन ऑयल तुरंत चेंज कराना चाहिए।

 

पुराने इंजन ऑयल को न करें नए से मिक्स: आपकी बाइक या स्कूटर से निकलने वाले काले धुएं से बचने के लिए कभी नए इंजन ऑयल को पुराने इंजन ऑयल में मिक्स न होने दें। हमेशा पुराना इंजन ऑयल बाइक से पूरी तरह निकलवाने के बाद ही उसमें नया इंजन ऑयल डालें। अगर आप पुराने और नए इंजन ऑयल का मिश्रण बाइक में रखते हैं तो उसका इंजन खराब हो सकता है। इसके अलावा इंजन की सुरक्षा के लिहाज से हमेशा अच्छी कंपनी का इंजन ऑयल ही बाइक में डलवाएं।

समय पर करवाएं बाइक की सर्विस: कई लोग बाइक तो खरीद लेते हैं लेकिन उसकी समय पर सर्विस नहीं करवाते हैं। जिस वजह से बाइक का इंजन खराब हो सकता है और आपकी बाइक काला धुआं छोड़ सकती है। इसलिए हमेशा बाइक की सर्विसिंग टाइम पर जरूर करवा लें। इससे लंबे समय तक आपकी बाइक अच्छी बनी रहेगी। कई बार मोटरसाइकिल के पिस्टन खराब हो जाने के बाद बाइक के साइलेंसर से काला धुआं निकल सकता है। ऐसे में इंजन बदलवा लें या उसे रिपेयर करवा लें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना