285 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार को : नराणीवाल, शर्मा, पाठक का भाग्य लगा दांव पर

 



भीलवाड़ा हलचल।  नगर निकाय सदस्यों के चुनाव के तहत रविवार को भीलवाड़ा नगर परिषद के 70 वार्ड सदस्यों के लिए 285 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। प्रात: 8 बजे से मतगणना पॉलोटेक्निक कॉलेज में शुरू होगी जबकि आसींद, गंगापुर, गुलाबपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ व शाहपुरा नगर पालिका के लिए मतगणना उपखंड मुख्यालय पर ही होगी। मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई है। जिले में 555 पुरुष एवं 246 महिला प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है ।
भीलवाड़ा नगर परिषद के 70 वार्डों के लिए 285 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। रविवार को मतगणना होनी है और इसी के साथ उनके भाग्य का फैसला भी होगा। कांग्रेस प्रत्याशी ओम नराणीवाल का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। नाराणीवाल ने वार्ड नं. 40 से  चुनाव लड़ा है। इसी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम शर्मा ने भी भाग्य आजमाया। दोनों ही सभापति के दावेदार है। जबकि वार्ड नम्बर 47 से भाजपा प्रत्याशी और सभापति के दावेदार माने जा रहे राकेश पाठक का भी भाग्य दाव पर लगा है। वैसे कांग्रेस की ओर से ओम नराणीवाल के अलावा वार्ड नं. 7 से डालचंद जाट, मंजू पोखरना, फहीम फातिमा भी सभापति की दौड़ में शामिल बताए जा रहे है। वहीं भाजपा से शर्मा और पाठक के अलावा सभापति के लिए रामलाल योगी, जगदीश राठी को भी सभापति की दौड़ में बताया जा रहा है। लेकिन फैसला कल मतगणना के बाद ही हो पाएगा कि कौन दौड़ में है। भीलवाड़ा नगर परिषद के भाजपा के प्रत्याशियों को घुमाने के लिए उदयपुर ले जाया गया है और कल परिणाम आने के बाद जीते प्रत्याशियों को अज्ञात वास पर ले जाये जाने की खबर है। पराजित प्रत्याशियों को भीलवाड़ा लाया जाएगा।
कांग्रेस के प्रत्याशियों को भीलवाड़ा के ही एक रिसोर्ट में रखा गया है और रविवार को चुनाव परिणाम के बाद इन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजे जाने की खबर है। लेकिन यह फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद होगा कि उन्हें कहां भेजा जाय। इस बीच जीत के करीबी माने जा रहे निर्दलीय प्रत्याशियों की पूछ परख बढ़ गई और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाये जाने की खबर है। निर्दलीयों का कद बढ़ता जा रहा है लेकिन कल परिणाम आने के बाद स्थिति उलटफेर भी हो सकती है। सट्टा बाजार और लोगों की माने तो भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। 
तैयारियां पूरी :
मतगणना को लेकर भीलवाड़ा के साथ ही जिन उपखंड मुख्यालय पर मतगणना होनी है वहां तैयारियां पूर कर ली गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज