चित्तोडगढ हलचल। विधानसभा क्षेत्र की 4 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पेयजल व्यवस्था केा सुदृढ करने हेतु राज्य सरकार द्वारा 95.61 लाख की स्वीकृति जारी की । एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु मे आने वाले पेयजल संकट के समाधान हेतु पिछले दिनो जल स्वास्थ्य अभ्यिांत्रिकी मंत्री श्री बी0डी0 कल्ला साहब से मिल कर इन प्रस्तावों को मिलकर स्वीकृत करने हेतु आग्रह भिजवाया था। जिस पर निम्नलिखित स्वीकृतियां जारी कर दी गई। जिसमें गिलुण्ड स्वीकृत राशि 15.83 लाख 400 मीटर पाईप लाईन , सावा 25.26 लाख 750 मीटर पाईप लाईन, घटियावली 19.20 लाख 600 मीटर पाईप लाईन, बस्सी में 18.77 लाख 500 मीटर पाईप लाईन, बिजयपुर में 16.55 लाख 400 मीटर पाईप लाईन, कुल 95.61 लाख रू0 की स्वीकृतियाॅ जारी की गई। शहर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि निम्न ग्राम पंचायतों पर पेयजल की स्वीकृतियों पर गिलुण्ड सरपंच प्रतिनिधी पप्पु चैपडा, सावा सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अकरम हुसैन, घटियावली सरपंच यशोदा कुमावत, पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत, बस्सी सरपंच जनकसिंह, दिनेश सोनी, विजयपुर ईकाइ अध्यक्ष प्रहलाद लढढा, बंशीलाल मुंदडा, गुलाम फारूख आदि ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक मंत्री बी0डी0कल्ला, व पूर्व विधायक सुरेन्द्रंिसंह जी जाडावत का आभार जताया। |